विक्रमादित्य बीएड कॉलेज में हुई परिचर्चा
बिहारशरीफ : शहीद दिवस के मौके पर सोमवार को विक्रमादित्य बीएड कॉलेज खेदूबिगहा, परबलपुर में एक परिचर्चा का आयोजन किया गया. परिचर्चा का विषय था आधुनिक शिक्षा प्रणाली में गांधी जी के विचारों का योगदान. परिचर्चा का उद्घाटन करते हुए संस्थान के चेयरमैन डा. विक्रम सिंह ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी शुरू से ही […]
बिहारशरीफ : शहीद दिवस के मौके पर सोमवार को विक्रमादित्य बीएड कॉलेज खेदूबिगहा, परबलपुर में एक परिचर्चा का आयोजन किया गया. परिचर्चा का विषय था आधुनिक शिक्षा प्रणाली में गांधी जी के विचारों का योगदान. परिचर्चा का उद्घाटन करते हुए संस्थान के चेयरमैन डा. विक्रम सिंह ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी शुरू से ही आधुनिक शिक्षा प्रणाली के समर्थक रहे थे.
उन्होंने परतंत्र भारत में भी विदेश जाकर वकालत की पढ़ाई की थी. उन्हीं दिनों देश के कई स्वतंत्रता सेनानी भी विदेशों से ही शिक्षा प्राप्त कर लौटने के उपरांत ही आजादी की लड़ाई में अपना योगदान दिया था. संस्थान के निदेशक डा. स्मिता शर्मा ने कहा कि आधुनिक शिक्षा वक्त की जरूरत है.
आधुनिक शिक्षा के बिना न तो हमारा कल्याण हो सकता है और न हमारे देश का ही. दुनियां के देशों के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए हमारे देशवासियों को भी आधुनिक शिक्षा की जरूरत है. इसके अभाव में समाज की खुशहाली तथा देश की प्रगति रुक जायेगी. बीएड कॉलेज के प्राचार्य डा. संजय कुमार ने आधुनिक शिक्षा को देशहित में बताते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी स्वतंत्रता आंदोलन के दिनों में भी कई स्थानों पर स्वयं विद्यालय खोलकर ग्रामीणों को शिक्षित करने का प्रयास किया था. कार्यक्रम में बीएड कॉलेज के भी दर्जनों छात्र छात्राओं ने इस मौके पर अपने अपने विचार व्यक्त किये.