पुलिस जीप पलटी, छह पुलिसकर्मी जख्मी
मोकामा : घोसवरी थाना की सरकारी पुलिस जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना में घोसवरी थाना के सहायक अवर निरीक्षक जय गोपाल, हवलदार अर्जुन पासवान, सिपाही महेंद्र कुमार और मनीष मिश्र गंभीर रूप से जख्मी हो गये. चारों घायलों को इलाज के लिए पटना भेज दिया गया.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य […]
मोकामा : घोसवरी थाना की सरकारी पुलिस जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना में घोसवरी थाना के सहायक अवर निरीक्षक जय गोपाल, हवलदार अर्जुन पासवान, सिपाही महेंद्र कुमार और मनीष मिश्र गंभीर रूप से जख्मी हो गये. चारों घायलों को इलाज के लिए पटना भेज दिया गया.
जीप पर सवार दो अन्य पुलिसकर्मी भी मामूली तौर पर जख्मी बताये जाते हैं. एनएच 82 मोकामा सरमेरा रोड पर गश्ती के क्रम में शहरी पुल के पास घोसवरी थाना की गश्ती गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क के नीचे गड्ढे में चली गयी. थानाध्यक्ष ने बताया की घोसवरी थाना की सरकारी जीप भी दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हो गयी है. सभी घायल पुलिसकर्मियों का उपचार पटना में किया जा रहा है.