बेटे को जान मारने की धमकी के बाद मां ने उसे पहुंचाया था नानी के घर
बिहारशरीफ/सिलाव : सिलाव थाना क्षेत्र के गंधुपुर गांव के पास स्कूल बस की चपेट में आकर छह वर्षीय सूरज की मौत से परिजन सदमे में हैं. मृतक बालक दीपनगर थाना क्षेत्र के डुमरावां गांव निवासी शंभु यादव का पुत्र था. बताया जाता है कि शंभू यादव को अपने गांव में गत दिनों किसी से झगड़ा […]
बिहारशरीफ/सिलाव : सिलाव थाना क्षेत्र के गंधुपुर गांव के पास स्कूल बस की चपेट में आकर छह वर्षीय सूरज की मौत से परिजन सदमे में हैं. मृतक बालक दीपनगर थाना क्षेत्र के डुमरावां गांव निवासी शंभु यादव का पुत्र था. बताया जाता है कि शंभू यादव को अपने गांव में गत दिनों किसी से झगड़ा हुआ था. इस झगड़े के बाद विरोधी ने शंभु यादव को धमकी दी थी कि तुम्हारे बेटे को जान मार देंगे. इस धमकी के डर से शंभु यादव की पत्नी पूनम देवी अपने बेटे सूरज को सोमवार को उसके नानीघर सिलाव थाना क्षेत्र के जिंदा बिगहा निवासी कृष्णा यादव के यहां पहुंचा दिया था.
मां पूनम देवी का सोच था कि नानीघर में उसका पुत्र सुरक्षित रहेगा. मगर इस हादसे में पूनम देवी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. छह वर्षीय सूरज अपने दो भाइयों में बड़ा था. उसका छोटा भाई दिव्यांग है. मां पूनम देवी एवं पिता शंभु यादव को सूरज पर भरोसा था कि बड़ा होकर उसके बुढ़ापे का सहारा बनेगा. पूनम देवी इस हादसे के बाद पूरी तरह टूट चुकी है. रो- रोकर उसकी स्थिति बेहाल हो गयी है. रोते-रोते पूनम देवी बार-बार बेहोश हो जा रही है. गांव की महिलाएं व परिजन उसे संभालने में लगे थे.
जब पूनम देवी को होश आता, उसके मुंह से एक ही बोल निकलते कि हम्मर लाडला कन्ने गैलई हो रजवा. अब हम्मर बुढ़ापे का सहारा कौन बनतई गे भइया. हम्मर बेटवा के खोज के ला द हो रजवा. शंभु यादव इस घटना से अधमरा सा हो गये हैं. उसकी आंखें से अनवरत आंसू निकल रहे हैं, जिससे उसकी आंखें सूज सी गयी हैं. सूरज के नाना कृष्णा यादव भी इस घटना से मर्माहत हैं. वे रोते हुए कहते हैं हम्मर तो कलंक लगा देना भगवान. हम्मर घर में सुरक्षित रहने के लिए सूरज आया था, मगर आने छीन कर मुझे कलंकित कर दिया भगवान. इ पाप से कैसे हमरा के मुक्ति मिलतई जी भगवान. इन लोगों के रोने से महौल पूरी तरह गमगीन था. वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें नम थीं. सभी गम में डूबे हुए थे.