profilePicture

नगर निगम चुनाव को लेकर वोटों का विखंडन कार्य जारी

अप्रैल माह में नगर निगम का चुनाव होने की संभावनाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के सदस्यUPS: पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा फिर गर्म, यूपीएस के विरोध में क्यों हैं कर्मचारी संगठनSarada Muraleedharan: काला स्किन कलर बना भेदभाव का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2017 12:12 AM

अप्रैल माह में नगर निगम का चुनाव होने की संभावना

बिहारशरीफ : वर्ष 2017 में जिले के चार नगर निकाय क्षेत्रों का चुनाव होने वाला है. इसमें नगर निगम बिहारशरीफ भी शामिल है. नगर निगम चुनाव को लेकर सभी की नजर है. कई माह से चुनाव की चर्चा जारी है. बिहारशरीफ नगर निगम में 46 वार्ड है. सभी वार्ड में राजनीति विसात बिछ गयी है. हार-जीत का आकलन पब्लिक की ओर से की जा रही है.
वहीं प्रशासनिक महकमे में वोटों का विखंडन का कार्य जारी है. वार्ड स्तर पर वोट का विखंडन और सीमाओं का आकलन करके रिपोर्ट देने के लिए अनुमंडल स्तर पर आदेश निर्गत होने के बाद स्थानीय प्रखंड कार्यालय के द्वारा कर्मी को लगाकर वार्ड स्तर पर वोटों का विखंडन कार्य कराया जा रहा है. संभावना है कि अप्रैल माह में चुनाव कार्य शुरू होने वाला है. वैसे प्र्रक्रिया काम जारी होने से भी वर्तमान पार्षदों की धड़कने तेज है.
लोग कार्यालयों का चक्कर लगा रहे हैं, ताकि विखंडन कार्य की अद्यतन जारी से अवगत होते रहे. वैसे चुनावी की तकनीकि कार्य मार्च माह तक पूरा होने की संभावना है.
मतदाता सूची सॉफ्टवेयर का प्रशिक्षण 18.01
जिला को मतदाता सूची का डाटाबेस तैयार किया जाना 19.01 से 21.01 तक
मतदाता सूची का विखंडीकरण 23 .01 से 03.02 2017 तक
आयोग में विखंडीकृत जिला के मतदाता सूची के डाटाबेस की जांच 04.02 से 06.02 तक
मतदाता सूची का पीडीएफ निर्माण 08.02 2017
मतदाता सूची की प्रारूप व प्रति की छपाई 11.02 2017
प्रारूप का प्रकाशन 14.02 2017
दावा/ आपत्ति 14.02 सये 28.02.2017
दावा आपति का का निपटारा 22. 02 से 0707 207 तक
मतदाता सूची का अंतिम सूची का प्रकाशन 20.03 .2017
स्त्रोंत- जिला निवार्चन शाखा
20 मार्च को होगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन:
जिले के चार निकाय क्षेत्रों में मतदाता सूची की तैयारी करने के लिए कार्यक्रम जारी कर दी गयी है. इसके अनुसार समय सीमा में सभी कार्य को पूरा करने का राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी की गयी है. इसी के आधार पर नगर निगम बिहारशरीफ समेत चारों निकाय क्षेत्रों में कार्य जारी है. उसके अनुसार मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 20 मार्च को होने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version