डेढ़ माह में बन जायेगा चेक डैम
10 गांवों का होगा पटवन, तकनीकी कार्यों को दी गयी स्वीकृति बिहारशरीफ : बेन प्रखंड के एकसारा पंचायत के ग्रामीणों द्वारा दिये गये चेक डैम के नक्शे को पास करने के साथ ही कार्य को धरातल पर उतारने की कवायद शुरू कर दी गयी है. बेन प्रखंड के एकसारा पंचायत के कलालीपर के खंधे में […]
10 गांवों का होगा पटवन, तकनीकी कार्यों को दी गयी स्वीकृति
बिहारशरीफ : बेन प्रखंड के एकसारा पंचायत के ग्रामीणों द्वारा दिये गये चेक डैम के नक्शे को पास करने के साथ ही कार्य को धरातल पर उतारने की कवायद शुरू कर दी गयी है. बेन प्रखंड के एकसारा पंचायत के कलालीपर के खंधे में 50 फुट लंबाई में चेक डैम बनाये जायेंगे. इस स्थल पर चेक डैम बनाये जाने को लेकर गुरुवार को ही ग्रामीणों ने डीडीसी से मुलाकात की थी. इसके बाद योजना पर जल्द- से- जल्द कार्य शुरू करने के लिए स्थल पर जाकर सभी तरह की तकनीकी बारीकियों को देखने का आदेश मनरेगा के सहायक अभियंता को दिया गया है.
साथ ही कहा गया है कि ग्रामीणों की राय से चेक डैम का ले आउट जल्द तैयार करें. और कार्य को डेढ़ माह में पूरा करने को कहा गया है. इस स्थान पर चेक डैम बनने से क्षेत्र के 10 गांवों के करीब 22 बीधे खेतों का पटवन होगा.
पैमार नदी से जुड़े आहर पर बनना है चेक डैम : सहायक अभियंता विनोद कुमार सिंह बताते है कि ग्रामीणों से मिल कर तकनीकी कार्य को शुरू करने का आदेश उपविकास आयुक्त के द्वारा दिया गया है. कार्य गुणवत्ता के साथ ठोस बनाये जाने का आदेश है. इन बातों का ख्याल रख कर ही चेक डैम बनाये जायेंगे. एकसारा पंचायत के जिस कलालीपर खंधे में चेक डैम बनना है, वह पैमार नदी से जुड़ा आहर है. जो प्राय: मृत है. पानी जमा के लिए विकल्प नहीं होने से बरसात के नदी में दहाड़ का सामना करना पड़ता है. गरमी के दिनों में सुखाड़ का सामना करना पड़ता है.
इन स्थानों पर बन चुके हैं चेक डैम : नकटपुरा, ओंदा, जगदीशपुर तियारी,
पैसौर, मोरातालाब, जमसारी, गोनावा, गोरौर, धोस्तरावां, पिलिच,
रूखाई, कछियावा, बेरथु, मोहचक, जैतीपुर
इन स्थलों पर दूसरे फेज चेक डैम पर काम शुरू : प्रखंड पंचायत खंदा
अस्थावां मालती मुस्तफापुर/ नेपुरा
बेन मैजरा/ नोहसा/एकसारा
राजगीर पथरौरा.