जिले के अस्पतालों में कैंसर चिकित्सा की सुविधा नहीं

बिहारशरीफ : जिले के सरकारी अस्पतालों में कैंसर बीमारी की चिकित्सा की सुविधा फिलहाल उपलब्ध नहीं है. वैसे तो जिले में एक सदर अस्पताल के अलावा बीस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, दो अनुमंडलीय अस्पताल व तीन रेफरल हॉस्पिटल इन दिनों सरकार की ओर से संचालित किये जा रहे हैं. पर विडंबना यह है कि सदर अस्पताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2017 8:27 AM
बिहारशरीफ : जिले के सरकारी अस्पतालों में कैंसर बीमारी की चिकित्सा की सुविधा फिलहाल उपलब्ध नहीं है. वैसे तो जिले में एक सदर अस्पताल के अलावा बीस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, दो अनुमंडलीय अस्पताल व तीन रेफरल हॉस्पिटल इन दिनों सरकार की ओर से संचालित किये जा रहे हैं.
पर विडंबना यह है कि सदर अस्पताल में भी इस गंभीर बीमारी की चिकित्सा की सुविधा सरकार की ओर से उपलब्ध नहीं करायी जा सकी है. लिहाजा कैंसर के संदिग्ध रोगियों से लेकर इसके कन्फर्म मरीजों को इलाज कराने में काफी फजीहत उठानी पड़ती है. एेसे मरीजों को चिकित्सा कराने के लिए सूबे की राजधानी पटना की ओर दौड़ लगानी पड़ती है. लिहाजा रोगियों को इलाज कराने में एक तो परेशानी उठानी पड़ रही है. वहीं दूसरी ओर पटना जाकर इलाज कराने में अधिक खर्च भी उठानी पड़ती है. कैंसर से पीड़ित गरीब मरीजों को सबसे अधिक फजीहत झेलनी पड़ती है. सुखी संपन्न मरीज तो किसी तरह पटना व अन्य जगहों पर इस बीमारी का इलाज तो करा लेते हैं पर असहाय व गरीब तबके के मरीज चाह कर भी बाहर जाकर इलाज कराने में सक्षम नहीं हो पा रहे हैं.
अस्पतालों में आज लगेंगे जागरूकता शिविर : विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल समेत जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में जागरूकता शिविर का आयोजन किया जायेगा.
सिविल सर्जन डॉ सुबोध प्रसाद सिंह ने बताया कि इस बाबत जिले के हर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सदर अस्पताल व अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि विश्व कैंसर दिवस के मौके पर शनिवार को जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाये. शिविर में इस बीमारी से बचाव व लक्षण के बारे में जानकारी दी जाये. ताकि किसी भी व्यक्ति में कैंसर के लक्षण प्रतीत हो तो संबंधित मरीज जागरूकता के साथ इसका इलाज शुरू करा सकें.

Next Article

Exit mobile version