शराब समाज व परिवार के लिए अभिशाप
गिरियक : शराब समाज और परिवार के लिए एक अभिशाप है. नशा सेवन करना स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है. इस बात को आशिकांश लोग अब समझने लगे हैं. इसके लिए अब गांव-गांव में पूजा के मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक द्वारा भी लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा […]
गिरियक : शराब समाज और परिवार के लिए एक अभिशाप है. नशा सेवन करना स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है. इस बात को आशिकांश लोग अब समझने लगे हैं. इसके लिए अब गांव-गांव में पूजा के मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक द्वारा भी लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है.
कार्यक्रम की शुरुआत पंचायत के मुखिया चंदन कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. ऐसा ही कार्यक्रम चोरसुआ गांव में सरस्वती पूजा के मौके पर ऑल इंडिया स्टूडेंटस क्लब द्वारा आयोजित सांस्कृतिक व नुक्कड़ नाटक कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आनंद,संजू,बबिता शर्मा,अमिता,नीरज मिश्रा आदि कलाकारों ने नाटक के जरिये यह बताने का प्रयास किया गया कि जीना है तो पाप शराब नहीं पीना का अभिनय पेश किया. इस तरह का कार्यक्रम लगातार चार वर्षां से आयोजित की जा रही है. इस सांसकृतिक कार्यक्रम में गांव के नन्हें कलाकारों के संस्था युवाओं ने भाग लिया.
इस दौरान धार्मिक नाटक के साथ नशामुक्ति जागरूकता का भी नाटक प्रस्तुति की गयी. इस मौके पर मुखिया चंदन ने क्लब के सदस्यों द्वारा आयोजित कार्यक्रम के लिए सभी कलाकारों एवं सदस्यों की काफी सराहना की. साथ ही इस तरह की कार्यक्रम को सुचारू रूप से करते रहने की भी सलाह दी. ताकि परिवार और समाज में एक अच्छा संदेश जा सके. इस कार्यक्रम का संचालन महेश राज ने किया. इस मौके पर निर्देशक रविन्द्र कुमार, अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार,संजय कुमार,दीपक,अमित अभिषेक,जीतेंद्र कुमार सक्सेना,अमरेश कुमार,धनंजय पासवान,रणधीर कुमार आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया.