profilePicture

मांगों को ले बीजेपी ने दिया धरना

आयोजन. किसानों की समस्याओं को विस सत्र में उठाया जायेगा: डॉ प्रेमप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2017 3:55 AM

आयोजन. किसानों की समस्याओं को विस सत्र में उठाया जायेगा: डॉ प्रेम

धान की उपज अच्छी फिर भी किसान मायूस
बिहारशरीफ : विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. प्रेम कुमार सोमवार को नालंदा पहुंचे और पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा किसानों की समस्या को लेकर अस्पताल चौक पर धरना सभा में शरीक हुए. इस अवसर पर उन्होआज पूरे प्रदेश में किसान बेहाल है. धान की रिकार्ड पैदावार के बावजूद किसान अपनी उपज औने-पौने दाम पर बेचने को मजबूर हैं. सूबे के किसानों के के लिए पिछले वर्ष बोनस की व्यवस्था की गयी थी, मगर चालू वर्ष में न तो धान की खरीद की जा रही है
और ना ही किसानों को बोनस मिल रहा है. किसानों को फसल बीमा की सुविधा से भी राज्य सरकार वंचित कर रही है. कृषि विकास के लिए पशु धन संवर्धन, जल संसाधन आदि की व्यवस्था को भी बंद कर दिया गया है. दलहन उत्पादन को बढ़ावा देने की भी सरकार की ओर से कोई पहल नहीं हो रही है. राज्य सरकार सात नि›य को ढिंढोरा पीट रही है, पर सात नि›य से कृषि एवं कृषक गायब है.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आज पूरा बिहार अपराध से ग्रस्त है एवं अपराध के मामले में नालंदा सूबे में पांचवें स्थान पर है. बिहार विकास के मामले में लगातार पिछड़ता जा रहा है. जिला प्रशासन अपराधियों पर लगाम लगाने के बजाय एनडीए कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे कर रही है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को आगामी विधानसभा सत्र में पुरजोर तरीके से उठाया जायेगा. धरना सभा के बाद नेता प्रतिपक्ष डॉ. प्रेम कुमार ने स्थानीय सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता में कहा कि जिला प्रशासन द्वारा एकपक्षीय कार्य किया जा रहा है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की शोभा यात्रा को रोकने का काम किया गया है. उन्होंने नूरसराय के थानाध्यक्ष पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे सत्ता के दुरुपयोग करते हुए झूठे मुकदमे कर रहे हैं. महिलाओं, व्यवसायियों और पत्रकारों पर अक्सर हमले हो रहे हैं. धरना सभा को संबोधित करने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वनाथ भगत, पूर्व प्रत्याशी छोटे मुखिया, वीरेंद्र गोप, अर्जुन विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष धीरेंद्र रंजन, अमरकांत भारती, श्याम किशोर सिंह, रीना कुमारी, राजेश्वर सिंह, विजय कृष्ण, विजय विश्वकर्मा, सुधीर सिंह, शैलेंद्र कुमार, अरशद करीम, लोजपा जिलाध्यक्ष राजू पासवान, महेंद्र कुशवाहा, दीनानाथ यादव आदि ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version