17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस पर रोड़ेबाजी, सड़क जाम

हादसा. सिलाव में बस से कुचल कर बच्चे की मौत पर फूटा लोगों का आक्रोश बेटे के साथ बस पकड़ने जा रही थी मां बिहारशरीफ\सिलाव : सोमवार की सुबह बस की चपेट में आने से एक छह वर्षीय बालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी़ घटना की जानकारी के बाद स्थानीय लोग शव के […]

हादसा. सिलाव में बस से कुचल कर बच्चे की मौत पर फूटा लोगों का आक्रोश

बेटे के साथ बस पकड़ने जा रही थी मां
बिहारशरीफ\सिलाव : सोमवार की सुबह बस की चपेट में आने से एक छह वर्षीय बालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी़ घटना की जानकारी के बाद स्थानीय लोग शव के साथ बिहारशरीफ-राजगीर मार्ग को जाम कर व्यवस्था के खिलाफ नारेबाजी करने लगे़ यह घटना सिलाव थाना क्षेत्र के न्यू प्रखंड भवन के समीप घटी़ यह घटना गया से बिहारशरीफ चलने वाली एक यात्री बस से घटी़ सड़क हादसे में हुई बच्चे की मौत व सड़क जाम की जानकारी के बाद मौके पर दलबल के साथ पहुंची सिलाव थाना पुलिस पर भीड़ द्वारा रोड़ेबाजी की घटना को भी अंजाम दिया गया़ रोड़ेबाजी में कुछ पुलिसकर्मी आंशिक रूप से घायल हो गये़
स्थिति की नजाकत को देखते हुए पुलिस द्वारा आंशिक बल का प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर करने का काम किया गया़ घटना के संबंध में बताया जाता है कि नालंदा थाना क्षेत्र के पत्थरा टिल्हा गांव निवासी सुदीन पासवान की पत्नी अपने छह वर्षीय पुत्र साहिल कुमार के साथ बस पकड़ने उक्त स्थान पर पहुंची थी,इसी दौरान उक्त रास्ते से होकर गुजरने वाली एक यात्री बस ने छह वर्षीय बाल को अपने चपेटे में ले लिया़ इस हादसे में बालक की मौत मौके पर ही हो गयी़ थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंच कर सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाने का काम कर रही थी,इसी दौरान भीड़ द्वारा पुलिस द्वारा रोड़ेबाजी करने लगे़ इस रोड़ेबाजी की घटना में कुछ पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए है़ं बालक को रौंदने के बाद बस का चालक बस को मौके से ले भागने में कामयाब हो गया था,जिसे नालंदा थाना पुलिस द्वारा चालक सहित पकड़ लिया गया़ आरोपित बस चालक के खिलाफ पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है़ पुलिस द्वारा बालक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है़
पुलिस द्वारा मौके पर ब्रजवाहन को भी बुलाया गया है़ प्रखंड विकास पदाधिकारी अलख निरंजन द्वारा मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री लाभ योजना के तहत बीस हजार रूपये दिये गये हैं़ घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे राजगीर एसडीओ लाल ज्योति नाथ साहदेव ने बताया कि सड़क जाम कर रहे लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है़
जिप सदस्य की गाड़ी को किया क्षतिग्रस्त: सिलाव. प्रखंड के उत्तरी क्षेत्र के जिला परिषद् सदस्य कैप्टन सुनील के वाहन पर रविवार की देर रात कुछ अपराधियों के द्वारा सिलाव-गिरियक पथ में सुरूपपुर गांव के बजरंग बली मंदिर के समीप हमला किया गया. इस संबंध में थाने में छह लोगों पर मुकदमा दर्ज करायी गयी है. इस संबंध में जिला परिषद् सदस्य ने बताया कि ड्राइवर और मेरा पुत्र तेतर बीघा गांव से लौट रहा था. इसी दौरान सुरूमपुर गांव के तीन लोगों को नामजद और तीन अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें