भारतीय दूतावास रियाद ने जिला प्रशासन के पास भेजा मुआवजे का चेक
बिहारशरीफ : बिहारशरीफ खानकाह मोहल्ले के निवासी मृत सैय्यद शहाबुल हसन के परिजन को भारतीय दूतावास रियाद, के द्वारा 78 हजार 516 रुपये मुआवजे की राशि की भुगतान किये जाने से संबंधित पत्र और चेक जिला प्रशासन को प्राप्त हुआ है. बताया जाता है उक्त व्यक्ति रियाद में काम करने गये थे, जहां उनकी मौत […]
बिहारशरीफ : बिहारशरीफ खानकाह मोहल्ले के निवासी मृत सैय्यद शहाबुल हसन के परिजन को भारतीय दूतावास रियाद, के द्वारा 78 हजार 516 रुपये मुआवजे की राशि की भुगतान किये जाने से संबंधित पत्र और चेक जिला प्रशासन को प्राप्त हुआ है. बताया जाता है उक्त व्यक्ति रियाद में काम करने गये थे, जहां उनकी मौत हो गयी थी. वरीय डिप्टी कलेक्टर राम बाबू ने बताया कि सैय्यद शहाबुल हसन का इंतकाल रियाद में हो गया था. उनके पुत्र का नाम सैय्यद तकी हसन है.
जो बिहारशरीफ के कटरा खानकाह मोहल्ले का निवासी है. उन्होंने बताया कि उनके पुत्र को ही चेक दिये जाने का आदेश है. पूरी तरह आवासीय जांच के बाद उनको प्रशासन के द्वारा चेक प्रदान कर दिये जायेंगे. परिजन की तलाश कर मुआवजे की राशि का चेक प्रदान किये जाने के लिए जिला प्रशासन को पत्र आया है. आवासीय पता के अनुसार संपर्क किये जाने का आदेश कर्मी को दिया गया है.