11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खलिहान में सोये वृद्ध को जिंदा जलाया, मौत

हादसा. घटनास्थल के पास का धान का पुंज भी राख मृतक के पुत्र ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज करायी एफआइआर, जांच में जुटी पुलिस बिहारशरीफ\थरथरी : अज्ञात अपराधियों ने खलिहान में सोये वृद्ध को जिंदा जला कर जान ले ली.घटना नालंदा जिले के थरथरी थाना क्षेत्र के सुमका गांव में रविवार की अहले सुबह घटी. […]

हादसा. घटनास्थल के पास का धान का पुंज भी राख

मृतक के पुत्र ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज करायी एफआइआर, जांच में जुटी पुलिस
बिहारशरीफ\थरथरी : अज्ञात अपराधियों ने खलिहान में सोये वृद्ध को जिंदा जला कर जान ले ली.घटना नालंदा जिले के थरथरी थाना क्षेत्र के सुमका गांव में रविवार की अहले सुबह घटी. इस वारदात में घटनास्थल के पास रहे एक धान का पुंज भी जल कर राख हो गया.
घटना के पीछे के कारणों एवं इसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अपनी तफ्तीश तेज कर दी है. थरथरी के थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मृतक के पुत्र सनोज कुमार के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि चंडी थाना क्षेत्र के नोनिया बिगहा गांव निवासी हरिहर चौहान लंबे समय से सुमका गांव निवासी व पेशे से किसान शिव प्रकाश के यहां उनके खेत पर काम किया करते थे.
शनिवार को पूरे दिन वह गांव स्थित खलिहान में धान की पिटाई संबंधित काम को पूरा करने के बाद रात में खलिहान में ही पुआल की झोपड़ी बनाकर सो गये. रविवार की सुबह उनकी जली हुई लाश उक्त स्थान पर पायी गयी.चिकिक्सकों ने बताया कि शव पूरी तरह जला हुआ था.थरथरी थानाध्यक्ष ने बताया कि यह मामला किसी साजिश का परिणाम हो सकता है.घटनास्थल पर से किसी तरह के कोई संघर्ष के निशान नहीं पाये गये हैं.
पुलिस इन बिंदुओं पर कर रही जांच
1़ वारदात को अंजाम देने से पूर्व क्या अपराधियों ने वृद्ध के साथ मारपीट की
2़ पुआल में आग लगाने के लिए किस ज्वलनशील तरल पदार्थ का प्रयोग किया गया
3़ क्या आग लगाने से पूर्व वृद्ध को मौके पर ही बंधक बनाया गया
4़ घटना के पूर्व किसी से किसी बात को लेकर किसी से मनमुटाव या दूसरी तरह की घटना घटी थी
5़ पुलिस मौके से बरामद जले पुआल को जांच के लिए विधि-विज्ञान प्रयोशाला भेज कर घटना से जुड़ी कई महत्वपूर्ण तथ्यों का उजागर करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें