बालू के कमीशन को लेकर मुंशी की गोली मार कर हत्या

बिहारशरीफ : मानपुर थाने के धनकी गांव में मंगलवार की देर शाम हथियारबंद अपराधियों ने गोली मार कर बालू घाट के मुंशी जमाहिर यादव (30 वर्ष) की हत्या कर दी. इस दौरान अपराधियों ने करीब 40 राउंड फायरिंग की. मृतक के पिता के बयान पर नौ लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. छह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2017 5:01 AM

बिहारशरीफ : मानपुर थाने के धनकी गांव में मंगलवार की देर शाम हथियारबंद अपराधियों ने गोली मार कर बालू घाट के मुंशी जमाहिर यादव (30 वर्ष) की हत्या कर दी. इस दौरान अपराधियों ने करीब 40 राउंड फायरिंग की. मृतक के पिता के बयान पर नौ लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

छह को गिरफ्तार किया गया है. पोरहा पंचायत के मुखिया लक्ष्मी को भी हिरासत में लिया गया है. घटना के पीछे बालू के कमीशन से जुड़ा विवाद बताया जाता है. बताया जाता है कि धनकी गांव निवासी जमाहिर यादव अपने घर के पास पशुओं को बांध रहे थे. इसी बीच पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने उन पर गोली चला दी. मृतक के पिता ने सदर अस्पताल में बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गये. उन्होंने आरोप लगाया कि फोन से

बालू के कमीशन को लेकर…
घटना की सूचना देने के बाद भी स्थानीय थाना पुलिस मौके पर नहीं पहुंची, जबकि वहां से मानपुर थाना सिर्फ डेढ़ किमी की दूरी पर है. घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी कुमार आशीष घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक के परिजनों से पूरी जानकारी ली. एसपी ने पूरी रात कैंप कर छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है. पोरहा पंचायत के मुखिया लक्ष्मी को भी हिरासत में लिया गया है. एसपी ने बताया कि घटना बालू के कमीशन से जुड़ा हुआ है. जांच में पता चला है कि सिंगथू घाट से उठने वाले बालू पर दो लोग कमीशन ले रहे थे. इसी विवाद में विरोधियों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया है. मृतक के पिता ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले लोग उनसे और उनके पुत्र से 50 से 150 रुपये प्रति गाड़ी रंगदारी मांग रहे थे. नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी. इस घाट से प्रतिदिन पांच से सात गाड़ी बालू का उठाव होता है.

Next Article

Exit mobile version