बिहारशरीफ : स्थानीय भरावपर मोड़ के पास गुरुवार को महापौर सुधीर कुमार ने इसेंट्रिक कंप्यूटर लर्निंग सेंटर उद्घाटन किया. इस संस्थान के माध्यम से लोगों को कंप्यूटर की जानकारी के साथ ही इंटरनेट का उपयोग व अन्य उपकरणों की जानकारी दी जायेगी.
संस्थान के संचालक नीरज कुमार वर्मा ने बताया कि इस संस्थान के माध्यम से लोगों को डिजिटल टेक्नोलॉजी की ओर कदम बढ़ाने में मदद मिलेगी. इस मौके पर वार्ड पार्षद दिलीप कुमार के प्रतिनिधि संजय आजाद, समाजसेवी अशोक कुमार आदि मौजूद थे.