जेल जाने के आरोप में लिपिक निलंबित
नालंदा : राजगीर अनुमंडलीय अस्पताल के लिपिक मनोज कुमार को शराब पीना महंगा पड़ा. सात दिन जेल में रहने के बाद उन्हें जमानत मिली. शनिवार को सिविल सर्जन नालंदा ने इसी आरोप में मनोज कुमार को निलंबित कर दिया है. निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरनौत बनाया गया है. सिविल सज्रन के […]
नालंदा : राजगीर अनुमंडलीय अस्पताल के लिपिक मनोज कुमार को शराब पीना महंगा पड़ा. सात दिन जेल में रहने के बाद उन्हें जमानत मिली. शनिवार को सिविल सर्जन नालंदा ने इसी आरोप में मनोज कुमार को निलंबित कर दिया है. निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरनौत बनाया गया है. सिविल सज्रन के आदेश के अनुपालन में अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डाॅ उमेश चंद्र ने निलंबित क्लर्क मनोज कुमार को तत्काल प्रभाव से विरमित भी कर दिया.
उन्हें 24 घंटे के अंदर हरनौत पीएचसी मेें योगदान करने का आदेश दिया गया है. बताया जाता है कि मनोज कुमार अपने पांच साथियों के साथ बनारस गये थे. बनारस जाने या बनारस से आने के दौरान कैमूर जिले के मोहनिया में वाहन चेकिंग के दौरान सभी शराब के नशे में पकड़े गये. यह कार्रवाई उत्पाद विभाग की टीम ने की थी.