केंद्र सरकार ने जनता का भरोसा तोड़ा: दिलीप
बिहारशरीफ : केंद्र सरकार की नोटबंदी के निर्णय से आज तक देश तथा देशवासी नहीं उबर सके हैं. लोगों को नकदी की समस्याएं आज भी झेलनी पड़ रही है. उक्त बातें गुरुवार को कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने पार्टी के जनवेदना सम्मेलन कार्यक्रम के दौरान खासगंज मोहल्ले में कहीं. उन्होंने कहा कि […]
बिहारशरीफ : केंद्र सरकार की नोटबंदी के निर्णय से आज तक देश तथा देशवासी नहीं उबर सके हैं. लोगों को नकदी की समस्याएं आज भी झेलनी पड़ रही है. उक्त बातें गुरुवार को कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने पार्टी के जनवेदना सम्मेलन कार्यक्रम के दौरान खासगंज मोहल्ले में कहीं. उन्होंने कहा कि जनता की वेदनाएं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मांदी को दिखायी नहीं दे रही है.
लोगों ने नोटबंदी के सरकारी फरमान को जिस प्रकार झेलने को मजबूर हुए हैं, यह किसी सरकार के लिए उचित नहीं था. बल्कि यह किसी शासक का एकल निर्णय का प्रतिफल है, जो करोड़ों देशवासियों को वेबस कर दिया है.
उन्होंने कहा कि देश की जनता ने जिस उम्मीद और विश्वास के साथ भाजपा को बहुमत प्रदान किया था, उनके सारे भरोसे टूट चुके हैं. इस मौके पर उपाध्यक्ष जमील अशरफ जमाली ने मंच संचालन किया. जबकि नगर अध्यक्ष महताब आलम ने अध्यक्षता की. कार्यक्रम में पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष नरेश प्रसाद अकेला, मो. जेड इस्लाम, ताराचंद मेहता, मुन्ना पांडेय, प्रो. फरहत जवीं, बच्चन सिंह चंद्रवंशी, रानी देवी, नव प्रभात प्रशांत, जीतेन्द्र प्रसाद सिंह, कैप्टन शाहिद, संजीत कुमार, मो. हैदर, संजय महाराज, वीणा देवी, संजू पांडेय, नंदू पासवान, शिशुपाल यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
इधर नूरसराय प्रखंड में प्रखंड अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद की अध्यक्षता में जनवेदना सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस मौके पर विभिन्न वक्ताओं ने नोटबंदी को जनता को परेशान करने वाला निर्णय बताया. कार्यक्रम में पार्टी के अमोद कुमार पाठक, महासचिव शिव नंदन सिंह, प्रदेश सचिव नवेन्दु झा, संजीत कुमार, रामचंद्र प्रसाद, रानी देवी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.