दौड़ लगा देंगे नशामुक्ति का संदेश

बेगूसराय : नशा मुक्ति का संदेश देने के लिए जिले में पिछले लंबे समय से कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. इसी कार्यक्रम के तहत शहर में तीन मार्च को धावक दौड़ लगा कर नशा मुक्ति का संदेश देंगे. इसकी तैयारी जोरों पर चल रही है. शहर के विष्णुपुर चतुर्भुज पोखर के प्रांगण में इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2017 8:26 AM
बेगूसराय : नशा मुक्ति का संदेश देने के लिए जिले में पिछले लंबे समय से कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. इसी कार्यक्रम के तहत शहर में तीन मार्च को धावक दौड़ लगा कर नशा मुक्ति का संदेश देंगे.
इसकी तैयारी जोरों पर चल रही है. शहर के विष्णुपुर चतुर्भुज पोखर के प्रांगण में इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बेगूसराय नगर निगम के पूर्व महापौर संजय सिंह ने बताया कि निगम क्षेत्र के पानी गाछी से लेकर हेमरा-रतनपुर होते हुए लगभग पांच किलोमीटर तक प्रतिभागी दौड़ लगायेंगे. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम मो नौशाद युसूफ एवं आरक्षी अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्र करेंगे. श्री सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को पांच हजार नकद, प्रमाणपत्र एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को तीन हजार एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को दो हजार व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जायेगा. इसके अलावा टॉप टेन के तहत अन्य प्रतिभागियों
को भी सांत्वना पुरस्कार दिया जायेगा. इस आयोजन को सफल बनाने में निगम पार्षद पिंकी देवी, आदित्य सिविल सर्विसेज के आदित्य रॉय,आर्यभट्ट के अशोक कुमार सिंह अमर, संत जोसेफ के निदेशक अभिषेक कुमार सिंह,संतोष कुमार, मोहन कुमार समेत अन्य लोग अपना योगदान दे रहे हैं. इस आयोजन को लेकर रजिस्ट्रेशन का कार्य शुरू हो गया है. जिसके लिए विष्णुपुर चतुर्भुज पोखर,संगम मेडिकल रतनपुर,आदित्य सिविल सर्विसेज स्थल निर्धारित किया गया है. पूर्व मेयर ने बताया कि रजिस्ट्रेशन वाले प्रतिभागी इस आयोजन में भाग ले सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version