मनरेगा मजदूरों के बहुरेंगे दिन

पेंशन से लेकर कई लाभ दिये जाने की है योजना बिहारशरीफ : मनरेगा मजदूरों के भी अच्छे दिन आयेंगे. ऐसा संकेत विभाग के दिशा-निर्देश दे रहा है. मनरेगा से जुड़े मजदूरों को पेंशन भी मिलेगी. इसके साथ ही अन्य 12 तरह की योजनाओं का सीधे लाभ दिलाये जाने की भी योजना है. सबसे महत्वपूर्ण इसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2017 8:27 AM
पेंशन से लेकर कई लाभ दिये जाने की है योजना
बिहारशरीफ : मनरेगा मजदूरों के भी अच्छे दिन आयेंगे. ऐसा संकेत विभाग के दिशा-निर्देश दे रहा है. मनरेगा से जुड़े मजदूरों को पेंशन भी मिलेगी. इसके साथ ही अन्य 12 तरह की योजनाओं का सीधे लाभ दिलाये जाने की भी योजना है. सबसे महत्वपूर्ण इसमें से अटल पेंशन योजना है.
18 से 40 वर्ष तक काम करने के बाद रिटायरमेंट की आयु आने पर हर महीने एक हजार से पांच हजार रुपये तक पेंशन की राशि मिल सकती है. इसके लिए कई शर्त भी लागू किये गये हैं.
इसके लिए बोर्ड द्वारा हर साल प्रीमियम की राशि देय होगी. साथ ही 12 रुपये हर साल दिये जाने पर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 18 से 70 वर्ष के मजदूरों को दो लाख रुपये का बीमा होगा. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत मजदूर जिनकी आयु 18 से 50 वर्ष है 165 रुपये प्रीमियम राशि देय पर दो लाख रुपये की बीमा का लाभ मिलेगा.
मजदूरों को कराना होगा पंजीयन:
इसके लिए 18 से लेकर 60 वर्ष के मनरेगा श्रमिकों का पंचायत स्तर पर पंजीयन कराना होगा. इस कानून के तहत श्रमिकों की कार्यदशाओं उनके स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं कल्याण के प्रावधान किये गये है.. इनके कार्यान्वयन के लिए श्रम प्रर्वतन पदाधिकारियों को निबंधन पदाधिकारी धोषित किया गया हैं. जिला स्तर पर श्रम अधीक्षक को निबंधन पदाधिकारी बनाया गया है.
मनरेगा श्रमिक आवेदक को इस आश्य का स्वघोषणा प्रमाणपत्र देना होगा कि इससे पहले किसी राज्य या जिले में निबंधित नहीं है. मनरेगा श्रमिक आवेदन पंचायत रोजगार सेवक से प्राप्त कर सकते है. निबंधित मनरेगा श्रमिकों को परिचय पत्र उपलब्ध कराया जायेगा. पारदर्शिता के लिए कल्याणकारी योजना का लाभ लेने के लिए लाभुकों बैंक खाता में आरटीजीएस से रुपये हस्तांतरित किये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version