फेयर में कैरियर को ले छात्रों को टिप्स देंगे एक्सपर्ट

फेयर का उद्घाटन करेंगे मंत्री श्रवण कुमार विशिष्ट अतिथि होंगे सांसद कौशलेंद्र कुमार बिहारशरीफ : स्थानीय श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में प्रभात खबर एजुकेशन फेयर का शनिवार को आगाज होगा. फेयर का उद्घाटन ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार करेंगे, जबकि फेयर के विशिष्ट अतिथि सांसद कौशलेंद्र कुमार होंगे. इस फेयर की सभी तैयारियां पूरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |
फेयर का उद्घाटन करेंगे मंत्री श्रवण कुमार
विशिष्ट अतिथि होंगे सांसद कौशलेंद्र कुमार
बिहारशरीफ : स्थानीय श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में प्रभात खबर एजुकेशन फेयर का शनिवार को आगाज होगा. फेयर का उद्घाटन ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार करेंगे, जबकि फेयर के विशिष्ट अतिथि सांसद कौशलेंद्र कुमार होंगे. इस फेयर की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. श्रम कल्याण केंद्र को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. इस एजुकेशन फेयर में भाग लेने वाले शिक्षण संस्थानों के लिए करीब 40 स्टॉल बनाये गये हैं. आकर्षक लुक देने के लिए एजुकेशन फेयर के मुख्य द्वारा के पास झारना लगाया गया है.
दो दिन के इस कार्यक्रम में जिले के वरीय अधिकारी भी शरीक होंगे. इस फेयर को लेकर छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावकों के साथ ही शिक्षण संस्थानों के संचालकों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है. फेयर में भाग ले रहे शिक्षण संस्थानों द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए एक से बढ़ कर एक ऑफर दिये गये हैं. विद्यार्थी व उनके अभिभावक इस ऑफर का भरपूर लाभ उठाने को बेताब दिख रहे हैं.
इस कैरियर एंड एजुकेशन फेयर को सफल बनाने को लेकर लीड स्पांसर के रूप में के.के. ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन नेपुरा बेरौंटी एवं को-स्पांसर के रूप में देल्ही पब्लिक स्कूल बिहारशरीफ, केएसटी कॉलेज बिहारशरीफ, नालंदा विद्या मंदिर पतासंग बिहारशरीफ, विजकिड्स प्ले स्कूल कमरूद्दीनगंज, पहड़पुरा स्थित कैंब्रिज स्कूल, मुसादपुर बिहारशरीफ स्थित लाल क्लासेज, रांची रोड स्थित कैरियर पब्लिक स्कूल, पावापुरी स्थित जीआइपी पब्लिक स्कूल, केवई डीह स्थित केडी आइटीआइ, हिलसा स्थित डीपीएस पब्लिक स्कूल, दीपनगर स्थित वीपी पटेल एसएस स्कूल, कागजी मोहल्ला स्थित सदर आलम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नीमगंज महलपर स्थित ऑक्सीजन इंटरनेशनल स्कूल, कमरूद्दीनगंज स्थित कृष इंटरनेशनल स्कूल, पावापुरी स्थित तीर्थंकर महावीर विद्या मंदिर, पावापुरी स्थित मदर टेरेसा हाई स्कूल, देकुली घाट स्थित न्यू एरा कंपटेटिव सेंटर, खंदक पर स्थित पुष्पांजलि ¦ग्रुप, एमजी रोड बिहारशरीफ स्थित विकास कोचिंग इंस्टीच्यूट, यमुना ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन्स हरियाणा, आर्यन्स ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज चंडीगढ़, बेलसर नूरसराय स्थित ऑक्सफोर्ड कॉन्वेंट स्कूल, बिहारशरीफ स्थित नालंदा शोध संस्थान, खेदुबीघा बेन स्थित विक्रमादित्य बीएड कॉलेज, दीरीपर करायपरशुराय स्थित ग्रामीण इंटर महाविद्यालण्य, सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज, नालंदा कॉलेज, महाबोधी महाविद्यालय नालंदा, अर्जुन नगर स्थित पीसीपी कॉलेज, ¨महल पर स्थित सेक्सपीयर इंग्लिश स्कूल, भैंसासुर स्थित नालंदा ग्रंथालय एवं एसबीआइ लाइफ के अंतरराष्ट्रीय बीमा सलाहकार राजीव कुमार सिंह महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.
के के ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन देगा छात्रवृत्ति :
एजुकेशन फेयर के लीड स्पांसर के.के. ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन के चेयरमैन ई. रवि चौधरी ने घोषणा की है कि उनके संस्थान में इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक एवं आइटीआइ कोर्सों में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी. उन्होंने यह भी बताया कि नेपुरा-बेरौंटी स्थित संस्थान में प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन कर विद्यार्थियों के प्रदर्शन के आधार पर उन्हें 100 प्रतिशत तक छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी.
उच्च शिक्षा का खर्च वहन करेगा पुष्पांजलि ग्रुप :
स्पांसर के रूप में भाग ले रहे पुष्पांजलि ग्रुप के निदेशक मो. नियाज अहमद ने बताया कि बिहार एवं झारखंड के कॉलेजों को छोड़ कर देश के किसी भी प्रतिष्ठित कॉलेजों में उच्च शिक्षा जैसे बी.टेक, एमटेक, बीएड, एग्रीकल्चर एवं नर्सिंग की पढ़ाई के लिए आने वाले विद्यार्थियों की पढ़ाई का पूरा खर्च उनके संस्थान द्वारा वहन किया जायेगा.
नालंदा आइटीआइ देगा एड वन कोर्स की सुविधा :
स्पांसर के रूप में जुड़े बी.पी. पटेल एसएस स्कूल की एक इकाई नालंदा आइटीआइ दीपनगर के निदेशक अजय कुमार ने बताया कि एजुकेशन फेयर के दौरान एड वन कोर्स की सुविधा छात्र-छात्राओं को दी जायेगी. नालंदा आइटीआइ में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों को उससे संबद्ध एक अन्य संस्थान एनओआइएस स्टडी सेंटर में एक व्यक्ति का नि:शुल्क नामांकन लिया जायेगा.
कैरियर के टिप्स देंगे विकास सर :
स्पांसर के रूप में भाग ले रहे विकास कोचिंग इंस्टीच्यूट के निदेशक विकास कुमार मेघल द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को कैरियर संबंधित सलाह देंगे.
कैरियर पब्लिक देगा नामांकन में छूट :
स्पांसर के रूप में भाग ले रहे कैरियर पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. संजय कुमार ने बताया कि कैरियर एंड एजुकेशन फेयर के दौरान नर्सरी से दशम वर्ग तक किसी भी वर्ग में नामांकन कराने वालों को एक माह के शुल्क के साथ मात्र 2100 रुपये में नामांकन लिया जायेगा.
स्पांसर के रूप में भाग ले रहे ऑक्सफोर्ड कॉन्वेंट स्कूल बेलसर के प्राचार्य धीरेंद्र कुमार ने बताया कि बच्चों की पढ़ाई वीडियो के माध्यम से करायी जाती है. एजुकेशन फेयर के दौरान संस्थान में दाखिला लेने वाले बच्चों का नामांकन नि:शुल्क किया जायेगा साथ ही मेधावी बच्चों को छात्रवृत्ति भी उपलब्ध करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >