Loading election data...

पीड़ितों को न्याय दिला रहा महिला थाना

बिहारशरीफ(नालंदा) : पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने में महिला थाने की पुलिस की जबरदस्त रुचि पीड़िता के लिए किसी वरदान से कम नहीं.महिलाओं से प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई ने महिला हिंसा को बढ़ावा देने वालों की कमर तोड़ कर रख दी है. पिछले तीन माह के दौरान महिला थाने में कुल 27 कांड दर्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:31 PM

बिहारशरीफ(नालंदा) : पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने में महिला थाने की पुलिस की जबरदस्त रुचि पीड़िता के लिए किसी वरदान से कम नहीं.महिलाओं से प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई ने महिला हिंसा को बढ़ावा देने वालों की कमर तोड़ कर रख दी है.

पिछले तीन माह के दौरान महिला थाने में कुल 27 कांड दर्ज किये गये, जिसमें मुख्य रूप से घरेलू हिंसा की वारदात ज्यादा है. महिला थाने की पुलिस द्वारा इस तीन माह में कुल 37 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल की हवा भी खिलायी है.

संबंधित दर्ज कांडों के सत्यापन में दिन-रात का फर्क मिटाते हुए कुल 14 कांडों का निष्पादन भी समय से पूर्व किया गया. नालंदा के पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए महिला थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद द्वारा अनुसंधान के दौरान इससे जुड़े दूसरे आरोपितों की गिरफ्तारी भी की गयी.

यहां बता दें कि नालंदा जिले का एक मात्र महिला थाना जिले के सभी क्षेत्रों के महिला उत्पीड़न से संबंधित मामलों के निष्पादन में अपनी भागीदारी बढ़-चढ़ कर रखता है. तीन फरवरी को महिला थाने की कमान संभालने वाली महिला थानाध्यक्ष बताती हैं कि कई ऐसे मामले महिला थाने को प्राप्त होती हैं जिन्हें सार्वजनिक करना सही नहीं होगा. कुछ ऐसे भी मामले आते हैं जिनका समाधान ऑन द स्पॉट करा दिया जाता है.

महिला थानाध्यक्ष ने कहा कि किसी तरह की शिकायत कोई भी महिला सीधे तौर पर महिला थाना आकर दें सकती हैं,इसके अलावे वह महिला थाने को दूरभाष पर भी संपर्क कर अपनी परेशानियों से अवगत करा सकती हैं. ससमय उनकी परेशानियों के लिए कार्रवाई की जायेगी.

महिलाओं से प्राप्त शिकायतों पर हो रहा है अमल,तीन माह में महिला थाने में 27 कांड हुए दर्ज,14 का हुआ निष्पादन,शेष पर जारी है अनुसंधान, 110 शिकायतों का ऑन द स्पॉट हुआ निवारण

Next Article

Exit mobile version