मैट्रिक के चार छात्र झुलसे हादसा . गैस सिलिंडर में रिसाव से लगी आग
चारों छात्र हिलसा के गन्नीपुर गांव के, मैट्रिक की परीक्षा देने के लिए आये थे नूरसराय के हेगनपुरा गांव में हुई घटना, सभी जख्मी छात्र पीएमसीएच रेफर नूरसराय (नालंदा) : स्थानीय थाना क्षेत्र के हेगनपुरा गांव में मैट्रिक की परीक्षा देने के लिए आये चार छात्र मंगलवार की शाम खाना बनाने के दौरान गैस सिलिंडर […]
चारों छात्र हिलसा के गन्नीपुर गांव के, मैट्रिक की परीक्षा देने के लिए आये थे
नूरसराय के हेगनपुरा गांव में हुई घटना, सभी जख्मी छात्र पीएमसीएच रेफर
नूरसराय (नालंदा) : स्थानीय थाना क्षेत्र के हेगनपुरा गांव में मैट्रिक की परीक्षा देने के लिए आये चार छात्र मंगलवार की शाम खाना बनाने के दौरान गैस सिलिंडर के रिसाव के कारण लगी आग से गंभीर रूप से झुलस गये. चारों घायलों को ग्रामीणों ने आनन- फानन में टेंपों पर लादकर इलाज के लिए सदर अस्पताल, बिहारशरीफ लाये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चारों घायलों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. चारों घायल छात्र हिलसा थाना क्षेत्र के गन्नीपुर गांव के थे. घायल छात्रों में शिव शंकर, रमेश कुमार, रमन कुमार एवं प्रमोद कुमार शामिल है. इन छात्रों को परीक्षा केंद्र केएसटी कॉलेज था. इस कारण चारों छात्र कॉलेज के पास स्थित हेगनपुरा गांव के सुरेश प्रसाद उर्फ सिपाही जी के मकान में किराया लिया था. चारों छात्र एक ही कमरे में डेरा डाले थे.
मंगलवार की शाम सभी छात्र गैस सिलिंडर पर खाना बना रहे थे. पांच लीटर का छोटा गैस सिलिंडर उनके पास था. इसमें पूर्व से ही गैस का रिसाव हो रहा था. मगर छात्रों को इस बात का अंदेशा नहीं हो सका. जैसे ही छात्र गैस जलाने के लिए माचिस जलायी. कमरे में आग लग गयी. अचानक हुए इसे हादसे के बाद सभी छात्र चिल्लाने लगे. हल्ला सुनकर ग्रामीण दौड़े और किसी तरह आग पर काबू पाया और कमरे में झुलसे चारों छात्रों को बाहर निकाला गया. सभी घायल छात्रों को टेंपो पर लादकर ग्रामीण इलाज के लिए सदर अस्पताल लाये. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चारों घायल छात्रों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. नूरसराय के थानाध्यक्ष ने बताया कि चारों छात्रों के हाथ पैर गंभीर रूप से झुलस गये हैं. पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है.