प्रेमी की मौत के बाद प्रेमिका ने दी जान
* शुक्रवार को प्रेमी ने खाया था जहरनगरनौसा : बदले माहौल व बयार का ही नतीजा है कि आज शहर को छोड़ ग्रामीण माहौल में भी नाबालिग युवक-युवतियां खुल कर प्रेम का इजहार करने लगे हैं. शनिवार की सुबह नगरनौसा से थोड़ी दूर दनियावां थाने के फरीदपुर गांव में ऐसा मामला देखने को मिला. शुक्रवार […]
* शुक्रवार को प्रेमी ने खाया था जहर
नगरनौसा : बदले माहौल व बयार का ही नतीजा है कि आज शहर को छोड़ ग्रामीण माहौल में भी नाबालिग युवक-युवतियां खुल कर प्रेम का इजहार करने लगे हैं. शनिवार की सुबह नगरनौसा से थोड़ी दूर दनियावां थाने के फरीदपुर गांव में ऐसा मामला देखने को मिला.
शुक्रवार को फरीदपुर गांव के 16 वर्षीय विक्की कुमार ने जहर खा ली. उसे इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. दूसरे दिन फरीदपुर गांव की ही 16 वर्षीया सिंपी कुमारी ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. यह मामला पूरी तरह से दो नाबालिगों के प्रेम-प्रसंग का है.
पुलिस का कहना है कि चना का सत्तू बनाने को लेकर सिंपी की मां-पिता में झगड़ा हुआ था. विवाद को सिंपी सुलझाने गयी थी. जिसेउसके मां-पिता ने डपट दिया था. इससे खिन्न सिंपी ने फांसी लगा ली. ग्रामीण बताते हैं कि विक्की व सिंपी में प्रेम-प्रसंग चल रहा था. विक्की सिंपी से शादी करना चाह रहा था.
घरवालों द्वारा मना किये जाने पर विक्की ने जहर खा ली. विक्की की मौत की खबर सुनते ही प्रेमिका ने फांसी लगा ली. ग्रामीणों की बात अगर सच्ची है तो पश्चिमी सभ्यता व समाज में आ रहे खुलापन का असर इसे कहा जा सकता है. अधेड़ उम्र के कृष्णा बताते हैं कि एक समय था जब हम अपनी शादी की बात गार्जियन से नहीं कह सकते थे. अभिभावकों की मर्जी से शादी होती थी. अब स्कूलों में यौन शिक्षा देने की बात हो रही है.