Loading election data...

स्टांपों की कमी शीघ्र दूर होगी

* न्यायालय परिसर में जनसुविधाओं को बेहतर बनाने का दिया आश्वासन* मुकदमों के त्वरित निष्पादन में वकीलों से सहयोग का किया आह्वानबिहारशरीफ (नालंदा) : पटना हाइकोर्ट के अंतर्गत नालंदा न्याय मंडल की निरीक्षी जज न्यायमूर्ति अंजना प्रकाश ने शनिवार को बिहारशरीफ स्थित न्यायालयों का निरीक्षण किया. जिला जज सहित सभी न्यायिक अधिकारियों के कोर्ट में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:31 PM

* न्यायालय परिसर में जनसुविधाओं को बेहतर बनाने का दिया आश्वासन
* मुकदमों के त्वरित निष्पादन में वकीलों से सहयोग का किया आह्वान
बिहारशरीफ (नालंदा) : पटना हाइकोर्ट के अंतर्गत नालंदा न्याय मंडल की निरीक्षी जज न्यायमूर्ति अंजना प्रकाश ने शनिवार को बिहारशरीफ स्थित न्यायालयों का निरीक्षण किया.

जिला जज सहित सभी न्यायिक अधिकारियों के कोर्ट में चल रही न्यायिक कार्रवाई का जायजा लिया गया निरीक्षी जज ने निरीक्षण के बाद जिला अधिवक्ता संघ के सभागार में वकीलों के साथ बैठक कर न्यायिक कार्यवाही के दौरान होनवाली परेशानियों की जानकारी ली. उन्होंने न्यायालय में उपयोग होनेवाले स्टांपों की अनुपलब्धता को यथाशीघ्र दूर करने का आश्वासन दिया.

प्रभारी जिलाधिकारी सह डीडीसी बी कार्तिकेय व जिला निबंधन पदाधिकारी को यह निर्देश दिया है कि न्यायालय परिसर में कम से कम दो फ्रैंकिंग मशीन की व्यवस्था करें, ताकि लोगों को आसानी से स्टांप प्राप्त हो सके तथा एक मशीन के खराब होने पर दूसरी मशीन से स्टांप की आपूर्ति की जा सके.

उन्होंने रजिस्ट्रार को निर्देश दिया है कि फैकिंग मशीन के खराब होने की सूचना तत्काल जिलाधिकारी को दें ताकि यथाशीघ्र उसे ठीक कराया जा सके. फ्रैंकिंग मशीन काउंटरों के बाहर शेड लगाने को कहा गया है ताकि स्टांप के लिए कतार में लगे लोगों को राहत मिल सके. निरीक्षी जज ने कहा कि उन्हें न्यायिक अधिकारियों को मामलों के त्वरित निष्पादन में सहयोग करना चाहिए.

बिहारशरीफ व्यवहार न्यायालय में न्यायिक पदाधिकारियों की कमी को शीघ्र दूर करने का आश्वासन दिया. निरीक्षण के दौरान निरीक्षी जज को दर्जनों लोगों द्वारा शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन दिया गया. इन शिकायतों व समस्याओं के निदान के लिए तथा न्यायपालिका पर आम लोगों का भरोसा कायम रखने के लिए निरीक्षी जज ने न्यायिक पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक निर्देश दिया.

निरीक्षी जज ने व्यवहार न्यायालय परिसर में पेयजल व अन्य आवश्यक जन सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रभारी डीएम बी कार्तिकेय से विचार-विमर्श किया. साथ हीं पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी को न्यायालय में लंबित मुकदमों में गवाह प्रस्तुत करने के कार्य में तेजी लाने तथा कोर्ट द्वारा जारी सम्मन व वारंट का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया.

जिला अधिवक्ता संघ की ओर से उन्हें गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया. संघ के अध्यक्ष दशरथ प्रसाद एवं महासचिव किशोरी प्रसाद द्वारा संघ की ओर से निरीक्षी जज का स्वागत किया गया. इस मौके पर जिला जज आशुतोष कुमार सिंह, मुंसिफ सहित बड़ी संख्या में स्थानीय वकील मौजूद थे.

निरीक्षी जज के कार्यक्रम को लेकर सुबह से कोर्ट परिसर का माहौल बदला-बदला था. कोर्ट परिसर में सफाई एवं सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी थी. निरीक्ष जज के आगमन को लेकर वकीलों एवं पत्रकारों में भी काफी उत्साह देखा गया. शनिवार को क्लियरेंस डे रहने के बावजूद न्यायालयों में जमानत आवेदन के साथ हीं गवाही व सुनवाई का कार्य भी निष्पादित किया गया.

Next Article

Exit mobile version