हरनौत में हंगामेदार रही पंचायत समिति की बैठक
हरनौत : गुरुवार को प्रखंड के ट्रायसम भवन में पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख रेखा देवी के अध्यक्षता में हुई.पंचायत समिति की सदन में मुख्य रूप से उपस्थित जनप्रतिनिधियों के द्वारा शौचालय एवं सरकार के द्वारा चलायी जा रही सात निश्चय योजना छायी रही. सदन में ही प्रमुख ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को स्कूल […]
हरनौत : गुरुवार को प्रखंड के ट्रायसम भवन में पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख रेखा देवी के अध्यक्षता में हुई.पंचायत समिति की सदन में मुख्य रूप से उपस्थित जनप्रतिनिधियों के द्वारा शौचालय एवं सरकार के द्वारा चलायी जा रही सात निश्चय योजना छायी रही. सदन में ही प्रमुख ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को स्कूल को सही ढंग से संचालित करने का निर्देश दिया.
उन्होंने बताया कि प्रखंड के विद्यालय दस बजे खुलती है और तीन बजे बंद हो जाती है. इस संबंध में बीइओ से मोबाइल से बात करने पर वे गलत नंबर कह फोन काट दिया गया. एक माह से अस्थावां बीइओ हरनौत प्रखंड के प्रभार के रूप में कार्य कर रहे हैं, जबकि न एक दिन कार्यालय आये हैं न ही विद्यालय का कभी निरीक्षण किया.
बैठक में कई मुखिया ने कहा कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने स्कूल में अवैध राशि वसूल कर बच्चों को भविष्य चौपट कर दिया है.
बीडीओ चंदन कुमार ने बैठक के दौरान हरनौत प्रखंंड को खुले में शौच से मुक्त को लेकर सभी पंचायत प्रतिनिधियों को एक दूसरे से सहयोग करते हुए जून तक प्रखंड को खुले में शौच मुक्त करवाने की अपील की. बैठक में उप्रमुख रीता देवी, शिक्षा से बीआरजी सुनील कुमार, चिकित्सा से डा. प्रिय रंजन कुमार, मुखिया अशोक कुमार, प्रेम प्रकाश कुमार, हेमलता सिन्हा समेत दर्जनों पंचायत समिति मौजूद थे