ऑन द स्पॉट होगी बिलिंग
* नालंदा सहित पांच जिलों में लागू होगी यह सुविधा* ग्रामीण क्षेत्रों में खराब ट्रांसफॉर्मरों की होगी रिपोर्ट तैयार* विभाग के कार्यालय का चक्कर लगाने से मिलेगी मुक्तिबिहारशरीफ (नालंदा) : अब शीघ्र ही जिले के बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल के लिए कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. बिजली उपभोक्ताओं को शीघ्र ही ऑन द […]
* नालंदा सहित पांच जिलों में लागू होगी यह सुविधा
* ग्रामीण क्षेत्रों में खराब ट्रांसफॉर्मरों की होगी रिपोर्ट तैयार
* विभाग के कार्यालय का चक्कर लगाने से मिलेगी मुक्ति
बिहारशरीफ (नालंदा) : अब शीघ्र ही जिले के बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल के लिए कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. बिजली उपभोक्ताओं को शीघ्र ही ऑन द स्पॉट बिलिंग की सुविधा मिलेगी.
इस सुविधा के तहत जिले के बिजली उपभोक्ताओं को उनके दरवाजे पर ही मशीन के माध्यम से बिजली बिल मिल जायेगी. विभाग द्वारा चिह्न्ति कर्मी मशीन लेकर उपभोक्ताओं के घर जायेंगे और मीटर रीडिंग फीड कर बिजली बिल निकाल कर उन्हें दे देंगे. अधीक्षण अभियंता जेपीएन सिंह ने बताया कि मुख्य सचिव एके सिन्हा की अध्यक्षता विभाग के अधिकारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया है.
ऑन द स्पॉट बिलिंग के लिए पांच जिलों का चयन किया गया है. इसी सूची में नालंदा के अलावा गया, पूर्णिया, हाजीपुर व दरभंगा शामिल हैं. यह सुविधा पूर्व से राजधानी पटना के बिजली उपभोक्ताओं को उपलब्ध है. श्री सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में खराब पड़े ट्रांसफॉर्मरों की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है. रिपोर्ट तैयार होने के बाद इन खराब ट्रांसफॉर्मरों को बलदने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
कार्यपालक अभियंता निखिलेश कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा नियुक्त कर्मी एसबी मशीन (स्पॉर्ट बिलिंग मशीन) लेकर उपभोक्ताओं के घर-घर जायेंगे. छोटी सी इस मशीन में उपभोक्ताओं के घर पर हीं उनके मीटर की रीडिंग फीड की जायेगी और तुरंत बिल निकाल कर उपभोक्ताओं के हाथों में थमा दी जायेगी. इससे बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी.
उन्हें बिजली बिल के लिए नियुक्त कर्मियों व विभाग के कार्यालय का चक्कर लगाने से मुक्ति मिलेगी. सभी बिजली उपभोक्ताओं का मीटर लगाने का कार्य हर हाल में शीघ्र पूरा करने का भी निर्देश दिया. निर्देश के आलोक में मीटर लगाने का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है.