कार्रवाई. सरकार के आदेश स्वत: खत्म, 28 फरवरी तक देनी थी विवरणी
Advertisement
108 डीडीओ को नहीं मिलेगा वेतन
कार्रवाई. सरकार के आदेश स्वत: खत्म, 28 फरवरी तक देनी थी विवरणी संपत्ति का विवरण नहीं देने पर वेतन रुका बिहारशरीफ : जिले के कई विभागों के द्वारा अब तक संपत्ति का विवरण नहीं दिया गया है. संपत्ति का विवरण नहीं देने वाले कर्मी से लेकर अधिकारी तक का वेतन बंद है. संपत्ति का विवरण […]
संपत्ति का विवरण नहीं देने पर वेतन रुका
बिहारशरीफ : जिले के कई विभागों के द्वारा अब तक संपत्ति का विवरण नहीं दिया गया है. संपत्ति का विवरण नहीं देने वाले कर्मी से लेकर अधिकारी तक का वेतन बंद है. संपत्ति का विवरण नहीं देने वालों में से जिले के 108 डीडीओ यानि व्ययन और निकासी अफसर शामिल है. विवरणी नहीं देने वालों में से पुलिस महकमे के लोग भी शामिल है. साथ ही विवरणी नहीं देने वालों में कॉलेज के डीडीओ भी शामिल है. हालांकि जिला प्रशासन की ओर से कई बार लोगों को सूचना देकर विवरणी
देने को कहा गया था. फिर नोटिस लेने का खामियाजा उठाना पड़ा है. सरकार के आदेश जारी कर रखा है कि संपत्ति की विवरणी देने पर ही फरवरी व उसके बाद के माह का वेतन मिलेगा. इसके लिए ट्रेजरी को भी लिखित गया हुआ है. वर्ग वन से लेकर श्रेणी के लोगों को हर हाल में विवरणी देना है, जबकि चतुर्थ वर्ग को इससे अलग रखा गया है. अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा दी गयी विवरणी को 15 मार्च के बाद जिला प्रशासन के साइट पर जारी कर दिया जायेगा. इसके बाद लोग इसे देख सकेंगे.
किन अधिकारियों के पास कितनी संपत्ति है.
मरीजों की जानकारी अपडेट रखने का निर्देश
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement