होली के दिन डीजे व ताड़ी दुकानों पर रहेगी पाबंदी

मंझौल : शुक्रवार को मंझौल में शांति समिति की बैठक सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मंझौल डीसीएलआर मो जफर हसन ने कहा कि होली में मंझौल के सतियारा चौक,नित्यानंद चौक, पुस्तकालय चौक,पबरा,कमला,सिउरी गांव में पुलिस बल तैनात रहेंगे.जबकि संवेदनशील चौक-चौराहों पर मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त किये गये हैं.उन्होंने होलिका दहन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2017 4:11 AM

मंझौल : शुक्रवार को मंझौल में शांति समिति की बैठक सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मंझौल डीसीएलआर मो जफर हसन ने कहा कि होली में मंझौल के सतियारा चौक,नित्यानंद चौक, पुस्तकालय चौक,पबरा,कमला,सिउरी गांव में पुलिस बल तैनात रहेंगे.जबकि संवेदनशील चौक-चौराहों पर मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त किये गये हैं.उन्होंने होलिका दहन के समय कुछ आवश्यक बातों पर ध्यान देने को कहा.होलिका दहन के समय चिनगारी ज्यादा उड़ने से

आसपास के फसल या घर प्रभावित न हो.वहां बिजली की तार नहीं हो, वैसे ही स्थान पर होलिका दहन की जानी चाहिए. होली के दिन एवं उस से एक दिन पहले क्षेत्र के सभी ताड़ी की दुकानें बंद रहेगी.जनप्रतिनिधियों सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली मनाने की आग्रह किया.वहीं मंझौल ओपी प्रभारी उमेश प्रसाद ने बताया होली के दिन डीजे पर पूर्ण पाबंदी लगा दी गयी है.ऐसे लोगों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहेगी.मौके पर पूर्व मुखिया श्यामसुंदर ईश्वर,मुखिया अरुण सिंह,पंचायत दो मुखिया विकेश उर्फ ढ़ुनमुन सिंह,संजीव ईश्वर,,चंद्रमोली सिंह,राम प्रवेश सहनी,बृजेंद्र प्रसाद सिंह,पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल सहनी,बबलू कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version