जवाब के बाद की जायेगी कार्रवाई
बिहारशरीफ : केरोसिन नहीं बांटने व कम दिये जाने की शिकायत पर शहर के आठ केरोसिन वेडरों से जवाब-तलब किया गया है. सदर एसडीओ सुधीर कुमार ने यह कार्रवाई की है. जवाब आने के बाद उक्त सभी वेडरों पर आगे कार्रवाई की जायेगी. वेडरों पर आरोप है केरोसिन का वितरण नहीं किया जाता है. साथ ही पैसे अधिक लिये जाते है. एसडीओ ने बताया कि वार्ड संख्या 03 के वेडर अमरीक साह, मनोहर केवट जो वार्ड संख्या चार का वेंडर है. इसी प्रकार वार्ड संख्या 23 के उपेंद्र प्रसाद, वार्ड संख्या 24 के वेंडर वासुदेव प्रसाद, वार्ड संख्या 34 के वेंडर भीम प्र्रसाद, वार्ड सात और 22 के मनोज कुमार, वार्ड 33व 36 के वेंडर देवनंदन सिंह व सीताराम से जवाब-तलब किया गया है. शहर वैसे लोग खासकर छात्रावास में रहने वाले छात्रों के लिए ठेला वेंडर केराेसिन वितरण स्कीम है.
इसके तहत एक व्यक्ति को माह में दो लीटर केरोसिन दिये जाने का प्रावधान है. एक वेंडर का चार सौ से लेकर सात सौ लीटर वितरण के लिए हर माह दिये जाते हैं. लेकिन वितरण नहीं करके कालाबाजारी में बेच दिये जाने की शिकायत अनुश्रवण समिति के सदस्यों के द्वारा की गयी थी. सदस्यों के द्वारा वितरण नहीं किये जाने की शिकायत की जाती है. पर स्थानीय पार्षद के द्वारा वितरण किये जाने की बात कही जाती है. सच क्या है यह जांच के बाद स्पष्ट होगा.