19 को राष्ट्रपति आयेंगे राजगीर
अंतरराष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन के समापन समारोह में होंगे शामिल नालंदा : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 19 मार्च को राजगीर पहुंच रहे हैं. वे तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन के समापन समारोह में शामिल होंगे. राष्ट्रपति करीब 2:30 बजे आयेंगे और और करीब सवा घंटे तक राजगीर में रहेंगे. सम्मेलन के समापन में बिहार के राज्यपाल रामनाथ […]
अंतरराष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन के समापन समारोह में होंगे शामिल
नालंदा : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 19 मार्च को राजगीर पहुंच रहे हैं. वे तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन के समापन समारोह में शामिल होंगे. राष्ट्रपति करीब 2:30 बजे आयेंगे और और करीब सवा घंटे तक राजगीर में रहेंगे.
सम्मेलन के समापन में बिहार के राज्यपाल रामनाथ काेबिंद, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सह नव नालंदा महाविहार डीम्ड विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ महेश शर्मा शामिल होंगे. सम्मेलन का आयोजन नव नालंदा महाविहार डीम्ड विश्वविद्यालय के द्वारा किया गया है. इस सम्मेलन में श्रीलंका, सिंगापुर, चीन, ताइवान, रूस, पोलैंड, नार्वे, नेपाल, म्यांमार, मंगोलिया, मलेशिया, कजाकिस्तान, इटली, इंडोनेशिया, हांगकांग, जर्मन, चेक रिपब्लिक, कंबोडिया, बांग्लादेश सहित 35 देशों के नामचीन बौद्ध विद्वान के अलावे हॉलीवुड के भी कई स्टार शामिल होंगे. नव नालंदा महाविहार डीम्ड विश्वविद्यालय के कुलपति एवं संस्कृति मंत्रालय के संयुक्त सचिव एमएल श्रीवास्तव ने यह जानकारी दी.
नव नालंदा महाविहार डीम्ड यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में 17 मार्च को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू भी शामिल होने के लिए राजगीर आयेंगे. सम्मेलन का आयोजन राजगीर के इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में की गयी है. विश्वविद्यालय के अंगरेजी विभागाध्यक्ष सह सम्मेलन की मीडिया प्रभारी डॉ श्रीकांत सिंह ने यह जानकारी दी.