केंद्रीय टीम आज आयेगी नालंदा

मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी लेगी टीम करायपरशुराय समेत तीन प्रखंडों का दौरा बिहारशरीफ : केंद्रीय टीम मरीजों को उपलब्ध करायी जा रही चिकित्सा सुविधाओं के बारे में जानकारी लेगी. टीम इसके लिए मरीजों के घरों तक दस्तक भी देगी. ताकि सही-सही रूप से पता चल सके कि उन्हें स्वास्थ्य योजनाओं का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2017 12:35 AM

मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी लेगी टीम

करायपरशुराय समेत तीन प्रखंडों का दौरा
बिहारशरीफ : केंद्रीय टीम मरीजों को उपलब्ध करायी जा रही चिकित्सा सुविधाओं के बारे में जानकारी लेगी. टीम इसके लिए मरीजों के घरों तक दस्तक भी देगी.
ताकि सही-सही रूप से पता चल सके कि उन्हें स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ मिल पा रहा है या की नहीं. केंद्रीय टीम नालंदा दौरे पर सोमवार को पहुंचेगी. इस टीम अधिकारी से लेकर चिकित्सक भी शामिल होंगे. टीम में शामिल अधिकारी नालंदा जिले में कुष्ठ उन्मूलन के लिये चलाये जा रहे कार्यक्रमों की उपलब्धियों की समीक्षा करेगी.साथ ही लेप्रोसी पर नियंत्रण व बचाव आदि बिन्दुओं पर चर्चा करने के लिए विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे.
केन्द्रीय टीम के दौरे को लेकर जिला लेप्रोसी निवारण विभाग के अधिकारी पूरी तरह से अलर्ट हैं. डीलओ डॉ रविन्द्र कुमार ने पहले ही जिले के अचिकित्सक सहायकों व पारा मेडिकल वर्करों को अलर्ट करते हुए टास्क दे रखा है कि सभी तरह की पंजियों को हरहाल में अपने-अपने संस्थानों के अभिलेखों को पूरी तरह से अपडेट रखें.
ताकी टीम के अधिकारी द्वारा मांग की जाने पर उनके समक्ष आसानी से प्रस्तुत किया जा सके. लिहाजा टीम के अधिकारी पीएचसीवार अभिलेखों का सही तरीके से अवलोकन कर सकें.अवलोकन के बाद वे आवश्यक दिशा निर्देश दें सकें.टीम के अधिकारी करायपरशुराय प्रखंड समेत तीन पीएचसी क्षेत्रों का दौरा करेंगे और लेप्रोसी के रोगियों से मिलकर इलाज के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे. सबसे पहले टीम करायपरशुराय का दौरा करेगी.चिकित्सा पर्यवेक्षक उमेश प्रसाद ने कहा कि सरकार व राज्य लेप्रोसी विभाग की योजना है कि लोगों को लेप्रोसी से मुक्त बनाने का.यह तभी संभव होगा जब लेप्रोसी से पीडि़तों को समय पर इलाज किया जा सके.समय पर इलाज होने से यह बीमारी पूरी तरह से ठीक हो जाती है.यह पूरी तरह से साध्य रोग है.लोग लक्षण दिखने पर इसका निकट के अस्पताल में जाकर इलाज करायें.
क्या कहते हैं अधिकारी
कालाजार उन्मूलन अभियान सोमवार से शुरू हो रहा है. यह दो माह तक चलेगा. माइक्रोप्लान कार्यक्रम के तहत जिले के चिंहित प्रखंडों के गांवों में जाकर छिड़काव दल के सदस्य दवा का स्प्रे करेंगे.यह बीमारी समय पर इलाज कराने से पूरी तरह से ठीक हो जाती है.रोगी इसके लक्षण प्रतीत होने के बाद तुरंत निकट के पीएचसी में जाकर इलाज करायें. जिले के हर सरकारी अस्पताल में इसकी जांच से लेकर चिकित्सा मु‌‌फ्त में उपलब्ध करायी जा रही हैं.
डॉ रमेश कुमार,जिला मलेरिया सह कालाजार पदाधिकारी,नालंदा

Next Article

Exit mobile version