9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिशन स्वस्थ आंचल योजना जिले में शुरू

बिहारशरीफ : माता एवं शिशुओं को स्वस्थ बनाने के लिए पूरे जिले में बुधवार से ‘मिशन स्वस्थ आंचल’कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. सदर अस्पताल परिसर में बुधवार को इस कार्यक्रम का विधिवत रूप से उद्घाटन ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार,विधायक शक्ति सिंह यादव आदि ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार […]

बिहारशरीफ : माता एवं शिशुओं को स्वस्थ बनाने के लिए पूरे जिले में बुधवार से ‘मिशन स्वस्थ आंचल’कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. सदर अस्पताल परिसर में बुधवार को इस कार्यक्रम का विधिवत रूप से उद्घाटन ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार,विधायक शक्ति सिंह यादव आदि ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि देश व राज्य का विकास तभी होगा जब नागरिक स्वस्थ होंगे.मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लक्ष्य पर केंद्रित

जिला प्रशासन के इस कार्यक्रम के लिए उन्होंने जिला पदाधिकारी की प्रशंसा की.मंत्री श्री कुमार ने कहा कि सरकार लोगों को स्वस्थ रखने के लिए कई स्वास्थ्य योजनाएं चला रही हैं. अस्पतालों में पर्याप्त रूप से जीवनरक्षक दवाइयां मुहैया कराने में लगी है.अस्पतालों को आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस की जा रही है.गांव,कसबों व टोलों में रोगियों को स्वास्थ्य योजनाओं के लाभ उठाने के लिए अस्पताल संचालित किये जा रहे हैं.इस मौके पर डीएम डॉ.त्याग राजन ने कहा कि गर्भवती माताओं की नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए प्रयोग के तौर पर राजगीर,करायपरशुराय व चंडी प्रखंडों में यह कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग,जीविका एवं आईसीडीसी के माध्यम से शुरू की गयी थी.

इसके परिणाम काफी उत्साहपूर्वक आये. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इसकी प्रशंसा की हैं. डीएम ने कहा कि अब इसे पूरे जिले में यह कार्यक्रम लागू होगा.पंचायत तथा गांव स्तर पर कैंप लगाकर गर्भवती माताओं के स्वास्थ्य जांच की जायेगी.उन्होंने कहा स्वस्थ नालंदा के निर्माण में यह कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होगा. सदर अस्पताल परिसर में आयोजित कैम्प में गर्भवती माताओं के स्वास्थ्य की जांच की गयी.चिकित्सकों के सलाह के अनुसार उन्हें जीवनरक्षक दवाइयां भी उपलब्ध करायी गयीं. शिविर में ब्लड समेत कई तरह की आवश्यक जांच भी की गयी. यह शिविर प्रखंडों में 29 मार्च तक लगाये जायेंगे.सिविल सर्जन डॉ. सुबोध प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रखंडों में आयोजित होने वाले कैम्पों में भी जांच आदि की सारी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. कैम्प डॉक्टर से लेकर पारा मेडिकल स्टॉफ तैनात होंगे.माताओं स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ सहज रूप से उपलब्ध कराया जायेगा. सभी पीएचसी प्रभारियों को हिदायत दी जा चुकी है कि इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को पूरी तरह से सफलीभूत बनायें. ताकी मातृ-शिशु की सेहत स्वस्थ रहे.

इस अवसर पर विधायक शक्ति सिंह यादव,डीडीसी कुंदन कुमार,सिविल सर्जन डॉ.सुबोध कुमार,डीपीएम डॉ.ज्ञानेन्द्र शेखर,डीआईओ डॉ.राजेन्द्र चौधरी,सदर पीएचसी प्रभारी डॉ.राकेश कुमार,सदर अस्पताल प्रबंधक अनुराग सिन्हा ,जीविका दीदी,आशा समेत कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें