17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास योजनाओं में होगी तेजी

आयोजन. आगामी वित्तीय वर्ष के लिए 1.70 अरब का अनुमानित बजट पास नगर निगम बोर्ड की बैठक संपन्न मेयर ने अपने सत्र के अंतिम बजट भाषण में कार्यों को सराहा वार्ड पार्षदों के बकाये वेतन का भुगतान किया बिहारशरीफ : शुक्रवार को नगर निगम सभागार में आयोजित बोर्ड की बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष के […]

आयोजन. आगामी वित्तीय वर्ष के लिए 1.70 अरब का अनुमानित बजट पास

नगर निगम बोर्ड की बैठक संपन्न
मेयर ने अपने सत्र के अंतिम बजट भाषण में कार्यों को सराहा
वार्ड पार्षदों के बकाये वेतन का भुगतान किया
बिहारशरीफ : शुक्रवार को नगर निगम सभागार में आयोजित बोर्ड की बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष के लिए 1 अरब 70 करोड़ 18 लाख 46 हजार रूपये का अनुमानित बजट पारित किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए नगर आयुक्त कौशल कुमार ने बताया कि पूरे अनुमानित बजट की राशि से नगर निगम क्षेत्र में होने वाले कई महत्वपूर्ण विकास की योजनाओं पर खर्च किये जायेंगे.
नगर निगम अगले वित्तीय वर्ष में कचरा प्रबंधन,सड़क निर्माण,नाली निर्माण व प्रकाश की पूरी व्यवस्था पर विशेष ध्यान देगा.इसके लिए एक विशेष कार्ययोजना तैयार की जा रही है.बोर्ड की बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए अनुमानित राजस्व प्राप्ति के तौर पर 66 करोड़ 36 लाख 98 हजार की रूपरेखा बतायी गयी.
इसी तरह आगामी वित्तीय वर्ष के लिए पूंजीगत प्राप्ति के तौर पर 1 अरब 3 करोड़ 81 लाख 50 हजार रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के विकास को लेकर काफी गंभीर है. चालू वित्तीय वर्ष में नगर निगम द्वारा नगर निगम क्षेत्र के लिए विकास से संबंधित कई बेहतर प्रयास किये गये हैं. जिसमें मुख्य तौर पर शहर के हिरण्य पर्वत पर जलापूर्ति,शहर के विभिन्न मोहल्लों को पाइप लाइन से जोड़ना व सड़क निर्माण कार्य महत्वपूर्ण हैं.बोर्ड की बैठक के दौरान नगर निगम प्रशासन द्वारा सभी वार्ड पार्षदों के बकाये वेतन का भुगतान किया गया.वार्ड पार्षदों को उपहार स्वरूप एक-एक हाथ घड़ी भी दी गयी.
विकास के लिए कई योजनाएं लायी गयीं
मेयर सुधीर कुमार ने अपने सत्र के अंतिम बजट भाषण में वहां मौजूद सभी वार्ड पार्षदों का आभार जताया है.अपने बजट भाषण में मेयर ने कहा कि उनके कार्यकाल में सबों का परस्पर सहयोग मिला.
सभी मिलकर नगर निगम क्षेत्र के विकास में जुटे रहे.विकास की कई योजनाएं धरातल पर उतारी गयी.उन्होंने कहा कि हमें चाहिए की आने वाले समय में भी इसी तरह हमारा शहर विकास की राह पर दौड़ लगाता रहे. इस मौके पर उप मेयार शंकर कुमार,नगर आयुक्त कौशल कुमार,अपर नगर आयुक्त विजय कुमार उपाध्याय,वार्ड पार्षद खालिद आलम भुट्टो,अविनाश प्रसाद उर्फ अविनाश मुखिया,किशोर कुमार,राजेश गुप्ता नगर निगम के कार्यपालक सहायक अमरेश राज,सिटी मैनेजर संतोष कुमार सिन्हा सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे.
प्रोसेसिंग प्लांट की होगी स्थापना
आगामी वित्तीय वर्ष के लिए अनुमानित बजट की राशि से नगर निगम कचरा प्रबंधन से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करेगा.इस पर आने वाले खर्च का गुणा-भाग तैयार किया जा रहा है.नगर निगम प्रशासन इसके लिए एक प्रासेसिंग प्लांट भी बैठाने जा रहा है.कचरा प्रबंधन के कार्य के शुरू हो जाने से नगर निगम को डंपिंग जोन की समस्या से निजात मिल जायेगा.अप्रैल माह के बाद नगर निगम अपना पहला प्राेसेसिंग प्लांट शहर के बाजार समिति परिसर में बैठाने जा रहा है.बाजार समिति में बैठाये जाने वाले प्रोसेसिंग प्लाट शहर के वार्ड संख्या 21,22 एवं 23 वार्ड के कचरा का प्रासेसिंग करेगा.नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम शहर के सभी 46 वार्डों से तीन से चार वार्डों का एक जोन तैयार कर सबों के लिए अलग से प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना करेगा.इस कार्य को अगले वित्तीय वर्ष में पूरा कर देना है.शनिवार को आयोजित बोर्ड की बैठक में इसे पारित किया जा चुका है.
वर्ष 2017-18 के लिए पारित अनुमानित बजट की एक झलक
1.राजस्व प्राप्ति से: 66,36,98000
2.पूंजीगत प्राप्तियां:1,03,81,50000
3.कुल प्राप्ति से : 1,70,18,48000
4.राजस्व भुगतान से:91,1957000
5.पूंजीगत भुगतान से:79,10,00000

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें