नगरनौसा (नालंदा) : स्थानीय थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में शनिवार के दिन जूनियर इंजीनियर नगरनौसा व सहायक विद्युत अभियंता चंडी द्वारा बिजली कर्मी के साथ पुलिस बल द्वारा विद्युत चोरी रोकथाम के लिए छापेमारी की गयी, जिसमें बिजली चोरी करते नौ लोग धराये, इस मामले में सभी लोगों पर 86769 रुपये का जुर्माना लगाने के साथ सभी लोगों के खिलाफ स्थानीय थाना में कनीय विद्युत अभियंता नगरनौसा के द्वारा विद्युत चोरी करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.
इस बात की जानकारी देते हुए कनीय विद्युत अभियंता रंजन कुमार ने बताया कि दामोदरपुर गांव में गनौरी राम को विद्युत चोरी करते पकड़ा गया. उन पर आठ हजार पांच सौ सत्ताई रुपये का जुर्माना लगाया गया. इसी तरह दामोदरपुर गांव के ही राजबल्लभ ठाकुर के यहां पांच हजार पांच सौ सैतालिस, धर्म विजय राम के ऊपर 9013, रवींद्र राम के ऊपर 9603, कैला गांव में नंदे जमादार के ऊपर 5547, सत्येंद्र बिंद के ऊपर 12317, सर्वेश पासवान के ऊपर 9945, सिंधु पासवान के ऊपर 13147, कारू पासवान 13125 रुपये का जुर्माना लगाते हुए सभी के ऊपर थाना में विद्युत चोरी करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.