शहर को मिलेगा शुद्ध पेयजल

योजना. बिहार राज्य जल परिषद सितंबर से शुरू करेगी पेयजल आपूर्ति बिहारशरीफ : शुद्ध पेयजल की आपूर्ति से वंचित शहर की करीब एक लाख की आबादी को सितंबर से शुद्ध पेयजल मिलने लगेगा. इसके लिए बिहार राज्य जल पार्षद शहर को सात जोन में बांट कर काम कर रही है. इन सात जोनों में शकुनत, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2017 4:02 AM

योजना. बिहार राज्य जल परिषद सितंबर से शुरू करेगी पेयजल आपूर्ति

बिहारशरीफ : शुद्ध पेयजल की आपूर्ति से वंचित शहर की करीब एक लाख की आबादी को सितंबर से शुद्ध पेयजल मिलने लगेगा. इसके लिए बिहार राज्य जल पार्षद शहर को सात जोन में बांट कर काम कर रही है. इन सात जोनों में शकुनत, आशा नगर, पार्क पर, सोगरा कॉलेज, पटेल कॉलेज, मसजिद पर शामिल हैं. इन सात जोनों में दो जोन का काम पूरा हो गया है. सात जोनों में बोरिंग, टावर निर्माण व पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है. इन सभी कार्यों पर करीब 19 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.
सभी सात जोनों में करीब 20 किमी पाइप लाइन बिछायी जानी है. शहर के आशानगर व पार्क में कार्य लगभग पूरा हो चुका है. बचे पांच जोनों में कार्य तीव्र गति से चल रहा है. बिहार राज्य जल पर्षद के माध्यम से शहर में अमृत योजना के कार्य किये जाने हैं. अमृत योजना के तहत पेयजलापूर्ति की योजनाओं का अभी टेंडर होना बाकी है. टेंडर होते ही इस योजना का काम भी शुरू हो जायेगा. जल्द ही लोगों को शुद्ध पेयजल मिलने लगेगा.
क्या कहते हैं अधिकारी :
”बिहार राज्य जल परिषद से शहर के सात स्थानों पर जलापूर्ति योजना का कार्य चल रहा है. इसके तहत बोरिंग, टावर निर्माण व पाइप बिछाने का कार्य किया जा रहा है. 19 करोड़ की इन योजनाओं पर तेजी से कार्य हो रहा है. सितंबर से जलापूर्ति शुरू हो जायेगी. इससे शहर की वंचित एक लाख की आबादी को शुद्ध पेयजल मिलने लगेगा.
आर.आर. लाल, कार्यपालक अभियंता, बिहार राज्य जल परिषद

Next Article

Exit mobile version