जिले में अग्निकांडों से बचाव के लिए रहें अलर्ट
बिहारशरीफ : अग्निकांडों से बचाव एवं रोकथाम के लिए अलर्ट रहने का आदेश दिया गया है. डीएम डा.त्याग राजन ने सभी बीडीओ एवं सीओ से कहा है कि गांव-टोलों के स्तर पर लोगों के बीच जाकर बचाव एवं जागरूकता फैलाये. अगर कहीं भी अग्निकांड की कोई सूचना मिलती है तो वहां तुरंत पहुंचे. बचाव एवं […]
बिहारशरीफ : अग्निकांडों से बचाव एवं रोकथाम के लिए अलर्ट रहने का आदेश दिया गया है. डीएम डा.त्याग राजन ने सभी बीडीओ एवं सीओ से कहा है कि गांव-टोलों के स्तर पर लोगों के बीच जाकर बचाव एवं जागरूकता फैलाये. अगर कहीं भी अग्निकांड की कोई सूचना मिलती है तो वहां तुरंत पहुंचे. बचाव एवं सहायता कार्य शुरू कर दें.
अगर आपदा राहत मद में राशि उपलब्ध न हो तो प्रखंड में किसी मद की राशि से उसमें से प्रभावित परिवारों को मदद पहुंचाये. अगर अग्निकांड हो तो सभी तरह की सुविधा से युक्त राहत कैंप शुरू करें. डीएम ने तीनों अनुमंडल के एसडीओ को भी आदेश दिया है कि अग्निकांड के स्थल पर तत्काल पहुंचे. बीडीओ और सीओ के माध्यम से राहत कार्य कराने एवं उसका निरंतर अनुश्रवण करते रहें.
तीनो अनुमंडल में कार्यरत अग्निशमन पदाधिकारी से कहा गया कि वे अपने-अपने सर्विस गाडी को तैयार रखे. पानी की वैकल्पिक व्यवस्था भी रखें. जिले में अभी 14 वाहन है. जिसमें तीन बडे, तीन मध्यम और एक वाटर वाउजर व सात मिस्ट टैक्नोलॉजी के अग्निशामक वाहन शमिल है. किसी तरह की अग्निकांड होने की स्थिति में टॉल फ्री 100 नंबर पर डायल कर सकते है