चलंत शौचालय से लोगों को नहीं मिल रहा लाभ
तेघड़ा : नपं तेघड़ा में आम लोगाें के लिए उपलब्ध कराये गये चलंत शौचालय शोभा की वस्तु बने हैं, जो लोगाें के लिए परेशानी का सबब हैं. यह चलंत शौचालय प्रखंड मुख्यालय के मैदान में लगे हैं.शंभु सिंह, आनंद कुमार, सरोज कुमार आदि ने बताया कि नगर पंचायत में उपलब्ध कराये गये सभी सामान अनुपयोगी […]
तेघड़ा : नपं तेघड़ा में आम लोगाें के लिए उपलब्ध कराये गये चलंत शौचालय शोभा की वस्तु बने हैं, जो लोगाें के लिए परेशानी का सबब हैं. यह चलंत शौचालय प्रखंड मुख्यालय के मैदान में लगे हैं.शंभु सिंह, आनंद कुमार, सरोज कुमार आदि ने बताया कि नगर पंचायत में उपलब्ध कराये गये सभी सामान अनुपयोगी साबित हो रहे हैं. हाइ मास्ट लैंप भी नकारा साबित हो रही हैं. सभी योजनाओं में अनियमितता बरत कर राशि की लूट-खसोट की गयी है, जिसकी जांच होनी चाहिए.