अांगनबाड़ी सेविका की हत्या
संपत्ति बंटवारे को लेकर था विवाद, देवर समेत चार गिरफ्तार बिहारशरीफ/नूरसराय : नूरसराय थाना क्षेत्र के संगतपर मोहल्ले में मंगलवार की रात देवर ने महिला की गोली मार कर हत्या कर दी. मृत मीना देवी (50 वर्ष) आंगनबाड़ी सेविका थी. घटना का कारण संपत्ति विवाद बताया जा रहा है. संगतपर निवासी दिनेश कुमार उर्फ लाल […]
संपत्ति बंटवारे को लेकर था विवाद, देवर समेत चार गिरफ्तार
बिहारशरीफ/नूरसराय : नूरसराय थाना क्षेत्र के संगतपर मोहल्ले में मंगलवार की रात देवर ने महिला की गोली मार कर हत्या कर दी. मृत मीना देवी (50 वर्ष) आंगनबाड़ी सेविका थी. घटना का कारण संपत्ति विवाद बताया जा रहा है. संगतपर निवासी दिनेश कुमार उर्फ लाल बाबू व उसके भाई संजय कुमार के बीच करीब तीन वर्षों से संपत्ति को लेकर झगड़ा चला आ रहा था. इसी विवाद में मंगलवार को दिनेश कुमार के छत पर चढ़ कर संजय ने घटना को अंजाम दिया. इस मामले में मृतका मीना देवी के पति दिनेश कुमार ने भाई संजय कुमार, उनकी पत्नी रंजना कुमारी, मिश्री पासवान, शंभु राम व किरायेदार देवेंद्र पासवान को नामजद व चार अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
अांगनबाड़ी सेविका की…
सदर अस्पताल में मृत मीना देवी के पुत्र अमरेश कुमार उर्फ मिट्ठू ने बताया कि संजय कुमार से उनके पिता की पिछले तीन वर्षों से दरवाजा खोलने को लेकर झगड़ा चल रहा है. तीन दिन पूर्व चाचा उसके घर पर आकर कहा था कि गेट लगाने पर अंजाम भुगतने को तैयार रहना. इसकी शिकायत स्थानीय थाना में लिखित में की गयी थी. मंगलवार की रात करीब 12 बजे संजय कुमार, रंजना कुमारी, बृजपुर गांव के मिश्री पासवान, नूरसराय बाजार निवासी शंभू राम तथा किरायेदार देवेंद्र पासवान व चार अन्य अज्ञात लोग छत पर चढ़ गये. अमरेश ने बताया कि आवाज सुन कर उसके माता-पिता कमरे से बाहर निकले. इसके बाद आरोपितों ने गोली चला दी, जो मीना देवी को जा लगी. महिला को बिहारशरीफ सदर अस्पताल ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. नूरसराय के थानाध्यक्ष शशि रंजन ने बताया कि दोनों भाइयों के बीच संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद चला रहा था. इस मामले के चार नामजद अारोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.