बिजली चोरी के आरोप में नौ लोग धराये, हुआ जुर्माना

नगरनौसा : चंडी थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में बीते दिन नगरनौसा कनीय विद्युत अभियंता रंजन कुमार, चंडी थरथरी कनीय विद्युत अभियंता सिंपी रानी एवं आकाश गुप्ता सहायक विद्युत अभियंता चंडी के द्वारा बिजली कर्मी के साथ पुलिस बल द्वारा विद्युत चोरी रोकथाम के लिए छापेमारी की गयी, जिसमें बिजली चोरी करते नौ लोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2017 4:04 AM

नगरनौसा : चंडी थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में बीते दिन नगरनौसा कनीय विद्युत अभियंता रंजन कुमार, चंडी थरथरी कनीय विद्युत अभियंता सिंपी रानी एवं आकाश गुप्ता सहायक विद्युत अभियंता चंडी के द्वारा बिजली कर्मी के साथ पुलिस बल द्वारा विद्युत चोरी रोकथाम के लिए छापेमारी की गयी, जिसमें बिजली चोरी करते नौ लोग धराये,

जिसमें सभी 13 लोगों के ऊपर 86036 रुपये का जुर्माना लगाने के साथ-साथ सभी लोगों के खिलाफ स्थानीय थाना में कनीय विद्युत अभियंता चंडी के द्वारा विद्युत चोरी करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराया गया. इस बात की जानकारी देते हुए कनीय विद्युत अभियंता सिंपी रानी ने बताया कि सतनाग गांव में मुकेश रविदास पर 7408, विजेंद्र रविदास पर 9017, नरेश रविदास पर 11863, अमरकांत कुमार पर 6933, कोरूत गांव के साधु महतो पर 18027, मनोरमा देवी पर 18234, युगेश्वर मांझी पर 5544, उपेंद्र मांझी पर 5544, वृज मांझी पर 3466 रुपये का जुर्माना लगाते हुए सभी के ऊपर थाना में विद्युत चोरी करने को लेकर प्राथमिकी भी दर्ज कराया गया है.

इधर चंडी बिजली विभाग के सहायक विद्युत अभियंता आकाश गुप्ता ने बिजली से संबंधित शिकायत करने को लेकर पावर हाउस का हेल्पलाइन मोबाइल नंबर जारी किया है. चंडी के लिए 9199683902, नगरनौसा के लिए 7541814806, थरथरी का 7763814600 जारी किया है. उन्होंने बताया कि बिजली लेने और देने तथा शिकायत को लेकर इस हेल्प नंबर पर बेहिचक बात कर सकते हैं, आपको तुरंत सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version