बिहार : मुंगेर में पॉपर्टी डीलर के पुत्र की गोली मारकर हत्या

मुंगेर : बिहार के मुंगेर जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत बाटा चौक पर आज सुबह सात बजे एक पॉपर्टी डीलर के किशोर पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. इस गोलीबारी में मृतक बच्चे के पिता सहित दो अन्य व्यक्ति घायल हो गए. पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि पॉपर्टी डीलर महबूब आलम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2017 4:39 PM

मुंगेर : बिहार के मुंगेर जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत बाटा चौक पर आज सुबह सात बजे एक पॉपर्टी डीलर के किशोर पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. इस गोलीबारी में मृतक बच्चे के पिता सहित दो अन्य व्यक्ति घायल हो गए. पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि पॉपर्टी डीलर महबूब आलम पूरब सराय मुहल्ला स्थित अपने घर से पांच वर्षीय पुत्र तबरेज आलम के साथ गन्ना का जूस पीने के लिए कोतवाली थाना अंतर्गत बाटा चौक आये थे.

जूस पीने के दरम्यान वहां पहुंचे एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात युवकों ने उनलोगों पर गोलियों की बौछार कर दी जिससे तबरेज की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी और गोलीबारी में महबूब और जूस विक्रेता संजय मांझी :35: घायल हो गये. उन्होंने बताया कि घायलों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. गोली मारने वाले घटना को अंजाम देकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गये.

पुलिस अधीक्षक ने गोलीबारी का कारण पूर्व का कोई विवाद होने की आशंका व्यक्त करते हुए बताया कि जख्मी महबूब आलम बेहोश हैं इसलिए घटना के कारणों के बारे में तत्काल पता नहीं चल पाया है. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. अपराधी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

Next Article

Exit mobile version