11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में जहानाबाद के युवक की मौत, छह घायल

बेलागंज : गया-पटना मुख्य पथ पर चाकंद थाने के रसलपुर के पास होटल आकाश गंगा के समीप रविवार की सुबह एक ऑटो पलटने से चालक की मौत हो गयी. साथ ही उसमें सवार छह लोग घायल हो गये. मरनेवाले युवक की पहचान जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाने के मकपा गांव के रहनेवाले मोहम्मद फिरोज के […]

बेलागंज : गया-पटना मुख्य पथ पर चाकंद थाने के रसलपुर के पास होटल आकाश गंगा के समीप रविवार की सुबह एक ऑटो पलटने से चालक की मौत हो गयी. साथ ही उसमें सवार छह लोग घायल हो गये. मरनेवाले युवक की पहचान जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाने के मकपा गांव के रहनेवाले मोहम्मद फिरोज के रूप में की गयी है.

घटना की जानकारी पाते ही चाकंद थाने के दारोगा विक्रम कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम कराने को लेकर मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार, ऑटो ड्राइवर मोहम्मद फिरोज चाकंद बाजार में रहकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. रविवार की सुबह वह ऑटो से चाकंद से गया शहर की ओर जा रहा था. इसी बीच रसलपुर के पास विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही एक वाहन से बचने के चक्कर में फिरोज ने ब्रेक मार दिया. इससे ऑटो सड़क किनारे पलट गयी और चार बार पलटी खायी. इससे चालक फिरोज की मौत हो गयी.
साथ ही उसमें सवार चाकंद बाजार के मोहम्मद नुरासी, चाकंद डीह की एक महिला सहित छह लोग घायल हो गये. घटना के बाद मृतक के परिवार सहित उसके पड़ोसियों के बीच माहौल गमगीन हो गया. युवा नेता मोहम्मद हफीज व समाजसेवी लक्ष्मी नारायण सिंह ने दु:ख जाहिर करते हुए जिला प्रशासन से मृतक के आश्रितों को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें