एस ड्राइव के दौरान हुई लूटपाट चालीस लीटर छोबा किया नष्ट
हरनौत : गोनवां पोआरी के बीच हुई लूटपाट की घटना एसड्राइव के रात में ही घटी.प्रभारी थानाध्यक्ष केडी रॉय ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार अवैध शराब को लेकर एस ड्राइव किया गया था.जिसमें नेहुसा गांव के मिल्कीपर टोला पर रूदल पासवान के घर के नजदीक खेत में प्लास्टिक के कंटेनर में चालीस लीटर छोबा […]
हरनौत : गोनवां पोआरी के बीच हुई लूटपाट की घटना एसड्राइव के रात में ही घटी.प्रभारी थानाध्यक्ष केडी रॉय ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार अवैध शराब को लेकर एस ड्राइव किया गया था.जिसमें नेहुसा गांव के मिल्कीपर टोला पर रूदल पासवान के घर के नजदीक खेत में प्लास्टिक के कंटेनर में चालीस लीटर छोबा जब्त कर नष्ट किया गया.
एसडीपीओ निशित प्रिया ने बताया कि अपराधियों को पुलिस द्वारा घेरने का प्रयास शुरू कर दिया गया है.घटना के वक्त हरनौत थानाध्यक्ष अवकाश पर थे.प्रभारी थानाध्यक्ष की तबीयत खराब थी.यह वारदात कमजोर गश्ती का एक परिणाम हो सकता है.उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा जिले में अपराधियों की गिरफ्तारी व अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर कई तरह का अभियान चलाया जा रहा है.परिणाम भी पॉजिटिव मिल रहे हैं.पुलिस द्वारा घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.निकट भविष्य में अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.