डीएमयू सवारी गाड़ी से ट्रैक्टर की भिड़ंत हादसे में एक की मौत

बिहारशरीफ (नालंदा). बख्तियारपुर-राजगीर रेलखंड की माहुरी रेलवे क्रॉसिंग पर 73258 डाउन डीएमयू सवारी गाड़ी से एक ट्रैक्टर की भिड़ंत हो गयी. इस हादसे में ट्रैक्टर के डाले पर बैठे एक युवक की मौत मौके पर ही हो गयी, जबकि हादसे के तत्काल बाद ट्रैक्टर का चालक ट्रैक्टर के इंजन के साथ फरार हो गया. यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2014 10:57 PM

बिहारशरीफ (नालंदा). बख्तियारपुर-राजगीर रेलखंड की माहुरी रेलवे क्रॉसिंग पर 73258 डाउन डीएमयू सवारी गाड़ी से एक ट्रैक्टर की भिड़ंत हो गयी. इस हादसे में ट्रैक्टर के डाले पर बैठे एक युवक की मौत मौके पर ही हो गयी, जबकि हादसे के तत्काल बाद ट्रैक्टर का चालक ट्रैक्टर के इंजन के साथ फरार हो गया. यह हादसा शनिवार को करीब 11 बजे दिन में घटी. इस घटना में ट्रैक्टर के पीछे लगा डाला घटनास्थल से काफी दूर जाकर गिरा. घटना के दौरान हुई तेज आवाज से आसपास के लोग किसी अनहोनी की आशंका से ग्रसित होकर घटनास्थल से दूर भागने लगे. जिस स्थान पर यह घटना घटी वह मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग है. हादसे में मरनेवाले की पहचान 20 वर्षीय भदारी गांव निवासी कारू मांझी के रूप में की गयी है.

प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो हादसे के पूर्व ट्रेन के ड्राइवर द्वारा कई बार हॉर्न बजा कर ट्रैक्टर चालक को सतर्क होने की चेतावनी दी गयी थी. बावजूद उसके ट्रैक्टर चालक द्वारा ट्रेन के संकेतों को अनसुना कर ट्रैक्टर को रेलवे क्रॉसिंग पर चढ़ा दिया गया.

बिहारशरीफ रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रेन राजगीर से बख्तियारपुर की ओर जा रही थी. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे नालंदा थानाध्यक्ष धर्मेद्र कुमार अपने स्तर से राहत कार्य शुरू कर दिया. उनके द्वारा ही घटना की सूचना रेल थाना पुलिस को दी गयी. रेल थाना पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पुलिस अभिरक्षा में पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. बिहारशरीफ रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथमदृष्टया यह हादसा ट्रैक्टर के चालक की लापरवाही को दरसाता है. इस संबंध में एक कांड दर्ज किया गया है. रेल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version