बिजली तार की चिनगारी से गेहूं की फसल राख

फुलकारी चौक स्थित बहियार में हुई घटना ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया वीरपुर : फुलकारी चौक स्थित बहियार में आग लगने से लगभग तीन एकड़ में लगी गेंहू की फसल जलकर राख हो गयी. बताया जाता है कि बिजली के शार्ट-सर्किट से गेंहू की खेत में आग लग गयी. जिसमें रतनमन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2017 4:09 AM

फुलकारी चौक स्थित बहियार में हुई घटना

ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया
वीरपुर : फुलकारी चौक स्थित बहियार में आग लगने से लगभग तीन एकड़ में लगी गेंहू की फसल जलकर राख हो गयी. बताया जाता है कि बिजली के शार्ट-सर्किट से गेंहू की खेत में आग लग गयी. जिसमें रतनमन बभनगामा निवासी सुधीर रंजन कुमार की एक बीघा, राम सेवक सिंह का 10 कट्ठा, कमलेश्वरी सिंह का 10 कट्ठा देवेंद्र सिंह का 10 कट्ठा गेंहू जलकर राख हो गयी. ग्रामीणों के सहयोग पर आग पर काबू पाया गया. आग की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ खेत की ओर दौड़ पड़़ी. खेतों में जल कर राख फसल को देख कर किसान दहाड़ मारकर रोने लगे. किसानों ने बताया कि महाजनों से कर्ज से लेकर खेती की थी.
अब तो कर्ज चुकाना मुसीबत बनेगी. उनका कहना था कि खेत के ऊपर से तार कई महीनों से झूल रहा था. इसकी जानकारी संबंधित विभाग को भी दी. परंतु इस मसले पर कोई सुधि नहीं ली गयी. परिणाम है कि दो तारों के स्पर्श होने के बाद निकली चिनगारी से किसानों को कंगाल बना दिया है. सरकार किसानों को मुआवजा दे. नहीं तो आर-पार की लड़ाई होगी. अग्निकांड की सूचना पाकर अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया.

Next Article

Exit mobile version