जिले में अगलगी से बेघर हुए लोग

घटना. अलग-अलग घटनाओं में मवेशी समेत घर को भारी नुकसान बिहारशरीफ : जिले के अलग-अलग प्रखंडों में अगलगी की कई घटनाओं में जहां एक मवेशी की मौत हो गयी, वहीं कई लोग बेघर हो गये. इन घटनाओं में लाखों रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. जिले के करायपरसुराय प्रखंड के फरासपुर गांव आग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2017 4:02 AM

घटना. अलग-अलग घटनाओं में मवेशी समेत घर को भारी नुकसान

बिहारशरीफ : जिले के अलग-अलग प्रखंडों में अगलगी की कई घटनाओं में जहां एक मवेशी की मौत हो गयी, वहीं कई लोग बेघर हो गये. इन घटनाओं में लाखों रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. जिले के करायपरसुराय प्रखंड के फरासपुर गांव आग लगने से संतोष ठाकुर के घर का सारा सामान जल कर राख हो गया.
साथ ही एक मवेशी की मौत हो गयी और एक अन्य मवेशी गंभीर रूप से झुलस गयी है. वहीं नगरनौसा के वार्ड तीन में रामप्रवेश पासवान के घर में आग लगने से घर की सारी सामाग्री जल गई है. इसी बिंद बाजार में शिवनंदन राम के घर में आग लगने से घर समेत पूरा सामान जल कर खाख हो गया है. वहीं सदर प्रखंड के कंचनपुर गांव में एक खेत में आग लग जाने से 17 कट्ठे की काट कर रखी गई राहड़ की फसल जल कर नष्ट हो गई. यह घटना कंचनपुर गांव निवासी यदुनंदन महतो के खेत में घटी.
इसकी घटना की सूचना प्रशासन को स्थानीय ग्रामीणों ने दी है.
करायपरसुराय. सूर्य की ताप व गर्म हवाओं के कारण अगलगी की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते शनिवार को प्रखंड के फरासपुर गांव में भीषण आगलगी की घटना हुई. जहां घर का सारा सामान के साथ एक बछड़ा जिंदा जलकर मर गया. वहीं गाय गंभीर रूप से झुलस गई. बताया जाता है कि स्थानीय प्रखंड अंतर्गत चिकसौरा थाना क्षेत्र के फरासपुर गांव निवासी संतोष ठाकुर के घर में अचानक आग लग गई. गर्म मौसम के कारण देखते ही देखते आग प्रचंड रूप ले लिया.
लोग कुछ कर पाते तब तक पूरे घर में आग फैल गई. घर का सारा सामान जलकर राख हो गया. आग के चपेट में आने से घर के अंदर बंधी हुई एक गाय गंभीर रूप से झुलस गई. जबकि बछड़ा की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई. बड़ी मशक्कत के बाद ग्रामणों ने चााकल, कुआं व तालाब का सहारा लेकर आग पर काबू पाया.
अगर ग्रामीण तत्पर नहीं होते तो आग की लपेट गांव के ई घरों को अपने आगोश में ले लेता. पीडि़त संतोष ठाकुर ने बताय कि घटना के बाद घर में खाने के लिए नहीं बचा. करीब डेढ़ लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है. घटना की सूचना मिलने पर करायपरसुराय के बीडीओ प्रेम राज तथा सीओ अरुण कुमार द्वारा आपदा राहत के तहत पीडि़त को तत्काल छह हजार रुपये की सहायता दी है.
हजारों की संपत्ति राख
नगरनौसा़ स्थानीय थाना क्षेत्र के नगरनौसा गांव स्थित वार्ड नंबर तीन में रामप्रवेश पासवान के घर रविवार के दिन अचानक आग लग गई. जिसमें हजारों रुपये मूल्य के सामग्री जल कर पूरी तरह बर्बाद हो गया. इधर घटना की जानकारी मिलते ही सीओ कुमार विमल प्रकाश घटना स्थल पर पहुंच कर घटना के विस्तार से जानकारी लिये.
घटना के विषय में पीडि़त रामप्रवेश पासवान ने बताया कि खाना बनाने के दौरान अचानक आग पकड़ लिया और घर में रखा चावल, गेहूं, धनियां, कपड़ा सहित अनेक समान जल कर पूरी तरह राख हो गया है.
बिंद. स्थानीय प्रखंड स्थित बिंद गांव के खादी भंडार के पास एक घर में रविवार दोपहर में आग लग गई. जिसमें घर समेत उसमें रखा सभी समान जल कर राख हो गया. बताया जाता है कि शिवनंदन राम अपने घर में खाना बनाकर राख को घर के पास ही फेंक दिया था. पछुआ पवन चलने के कारण आग ने भीषण रूप धारण कर लिया.
चंडी़ तेज हवा के कारण बिजली तार के स्पर्श से निकली चिंगारी के कारण रविवार की देर शाम भीमसेन बिगहा निवासी शंकर राम के खलिहान में आग लग गई. हजारों रुपये के पुआल जल कर नष्ट हो गये. ग्रामीणों की तत्परता से आग पर काबू पाया गया. पानी जुटाने में गरमी के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version