आपसी विवाद में झड़प,पांच जख्मी
बिहारशरीफ : शहर के पुलपर मुहल्ले में आपसी विवाद में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गयी.घटना रविवार की सुबह घटी. इस घटना में पांच लोग घायल हो गये.घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि कई दिनों से स्थानीय निवासी सोनू […]
बिहारशरीफ : शहर के पुलपर मुहल्ले में आपसी विवाद में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गयी.घटना रविवार की सुबह घटी. इस घटना में पांच लोग घायल हो गये.घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि कई दिनों से स्थानीय निवासी सोनू डोम व राजकुमार डोम के बीच तनाव बना आ रहा था.
रविवार को दोनों उक्त स्थान पर सुलह को लेकर बुलाया गया था. इसी दौरान एक गुट के कुछ लोगों ने सोनू डोम पर हमला बोल दिया. हमला के बाद दोनों गुट आमने सामने आ गये. इस घटना में पांच लोग जख्मी हो गये. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने मामले का शांत कराया. दोनों पक्षों की ओर से नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
नगर इंस्पेक्टर उदय कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.