नालंदा में हैं 29 वैध बालू घाट दो पर्यावरण को लेकर हैं बंद
बिहारशरीफ : बालू घाटों पर घटना के बाद छापेमारी में अब तक 15 बालू माफियाओं को दबोचा गया. एसपी कुमार आशीष ने बताया है कि अब बालू घाटों पर होने वाली छापेमारी में खनन विभाग के अधिकारी को भी साथ रखा जायेगा. नालंदा जिले में कुछ वैध बालू घाटों की सूची 29 है.जिसमें 2 घाटों […]
बिहारशरीफ : बालू घाटों पर घटना के बाद छापेमारी में अब तक 15 बालू माफियाओं को दबोचा गया. एसपी कुमार आशीष ने बताया है कि अब बालू घाटों पर होने वाली छापेमारी में खनन विभाग के अधिकारी को भी साथ रखा जायेगा. नालंदा जिले में कुछ वैध बालू घाटों की सूची 29 है.जिसमें 2 घाटों को पर्यावरण के दृष्टिकोण से बंद रखा गया है.
खनन विभाग द्वारा अधिकृत ठेकेदार बालू घाटों से बालू का उठाव कर बेचते हैं.वहीं इस कार्य में बालू घाटों के आसपास के दबंग लोग भी बालू घाटों के मुंशी से तालमेल कर बालू का उठाव किया करते हैं.करीब एक माह पूर्व मानपुर थाना क्षेत्र के सिंग्थू गांव में हथियारबंद अपराधियों ने एक मुंशी की हत्या गोली मार कर दी थी.पुलिस के अनुसार मुंशी की हत्या बालू उठाव को लेकर घटी थी.अभी पिछले दिनों जिले के दीपनगर थाना अंतर्गत नदियौना गांव में अवैध बालू उठाव करने से इंकार करने पर बालू माफियाओं ने महादलित समुदाय से आने वाले दो मजदूर भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी थी.