1510 लाभार्थियों को नहीं मिली पेंशन, नाराजगी

नालंदा/राजगीर : एक साल से अधिक समय से राजगीर नगर पंचायत में वृद्धा, विधवा और नि:शक्ता पेंशन का भुगतान नहीं हुआ है. पेंशन से वंचित लाभार्थियों में गहरी नाराजगी है. बताया जाता है कि राजगीर नगर पंचायत के पेंशनरों की कुल संख्या 2052 है. इनमें 1313 सामान्य और 739 अनुसूचित जाति के पेंशनर हैं. सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2017 5:09 AM

नालंदा/राजगीर : एक साल से अधिक समय से राजगीर नगर पंचायत में वृद्धा, विधवा और नि:शक्ता पेंशन का भुगतान नहीं हुआ है. पेंशन से वंचित लाभार्थियों में गहरी नाराजगी है. बताया जाता है कि राजगीर नगर पंचायत के पेंशनरों की कुल संख्या 2052 है. इनमें 1313 सामान्य और 739 अनुसूचित जाति के पेंशनर हैं. सभी पेंशनधारकों की सूची नगर पंचायत राजगीर के जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग को भेज दिया गया है. जिला से समाज कल्याण विभाग को पेंशनरों की सूची भेजी गयी है.

फरवरी 2016 से मार्च 2017 तक 2052 में से केवल 542 पेंशनरों को ही पेंशन की राशि विभिन्न बैंक खातों में आया है. शेष 1510 लाभार्थी पेंशन के लिए आये दिन बैंकों के दरवाजे खटखटा रहे हैं. 77 पेंशनरों के बैंक एकाउंट व आधार कार्ड नंबर में त्रुटि रहने के कारण नगर पंचायत को वापस भेजा दिया गया है. जिन पेंशनरों के आधार कार्ड और बैंक पास बुक के एकाउंट नंबर की छाया प्रति नगर पंचायत में साल भर पहले जमा लिया गया था. उनके भी एकाउंट में अब तक पेंशन की राशि नहीं आ सकी है. बताया जाता है कि नगर पंचायत के अधिकारियों और ऑपरेटर की गलती का खामियाजा राजगीर के पेंशनर भुगत रहे हैं.

कई लोग ऐसे हैं जिनके नाम पेंशन के लिए भेजा ही नहीं गया है. पेंशन से वंचित लोगों में दिन पर दिन आक्रोश बढ़ता जा रहा है. कभी भी आंदोलन का रूप ले सकता है. वहीं कुछ लोगों का मानना है कि विकास मित्र और आंगनबाड़ी सेविका की लापरवाही का नतीजा है कि अधिकांश पेंशनधारी पेंशन के लाभ से वंचित हैं.

राजगीर नगर पंचायत में पेंशन योजना
पेंशन योजना – सामान्य वर्ग – अनुसूचित जाति
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन -769 -521
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन-111 -83
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय नि:शक्ता पेंशन-81 -27
लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन-264 -86
बिहार राज्य नि:शक्ता पेंशन -68 -22
क्या कहते हैं उपमुख्य पार्षद:-
नगर पंचायत राजगीर के डढ़े हजार से अधिक पेंशनरों को एक वर्ष से अधिक समय से पेंशन का भुगतान नहीं होना दुर्भाग्य है. कई लोगों के जीवन गुजर बसर का पेंशन आधार है. जिस स्तर पर कोई त्रुटि है तो उसका निराकरण कर सभी पेंशनधारकों को अविलंब बकाये पेंशन का भुगतान बैंक एकाउंट के माध्यम से किया चाहिए.
-श्यामदेव राजवंशी, उपमुख्य पार्षद
बोले कार्यपालक पदाधिकारी:-
जिन पेंशनरों के एकाउंट नंबर और आधार कार्ड नंबर सहीं थे. उनके खाते में पेंशन की राशि आ गई है. जिन पेंशनरों के आधार कार्ड नंबर और एकाउंट नंबर में त्रुटि थी. उनके एकाउंट में पेंशन की राशि नहीं आयी है. उन त्रुटियों को सुधार कर फिर से जिला समाजिक सुरक्षा कोषांग को भेजा जा रहा है. बंद बैंक एकाउंट में भी पेंशन की राशि जमा नहीं हो रही है.
-मो. मुजफ्फर बुलंद अख्तर, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत राजगीर

Next Article

Exit mobile version