सड़क हादसों में दो की मौत
दुखद. बलवा आमस गांव के पास ट्रैक्टर पलटने से हुआ हादसा बिहारशरीफ\नूरसराय : गुरुवार को सारे थाना क्षेत्र के बलवा आमस गांव के पास एक बालू लदे ट्रैक्टर के पलटने से उसपर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची सारे थाना पुलिस ने ट्रैक्टर में फंसे एक […]
दुखद. बलवा आमस गांव के पास ट्रैक्टर पलटने से हुआ हादसा
बिहारशरीफ\नूरसराय : गुरुवार को सारे थाना क्षेत्र के बलवा आमस गांव के पास एक बालू लदे ट्रैक्टर के पलटने से उसपर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची सारे थाना पुलिस ने ट्रैक्टर में फंसे एक घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान बेगूसराय जिले के बरौनी टोला निवासी इंद्रदेव पंडित के पुत्र सुनील कुमार के रूप में की गयी है.घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए सारे थानाध्यक्ष राधे श्याम प्रसाद ने बताया कि बालू से लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर उक्त स्थान पर पलट गया था.
ट्रैक्टर का चालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में पुलिस द्वारा एक कांड दर्ज किया गया है.पुलिस ने शव का अंत्यपरीक्षण करा कर उनके परिजनों को सौंप दिया है.एक दूसरी घटना में सड़क दुर्घटना में जख्मी आंगनबाड़ी सेविका अनीता देवी की मौत इलाज के दौरान पीएमसीएच में गुरूवार को हो गयी.मृतका नूरसराय थाना क्षेत्र के नीरपुर गांव निवासी स्वर्गीय विशुनदेव प्रसाद की पत्नी थीं.मृतका के दामाद चितरंजन कुमार ने बताया कि 11 अप्रैल को उनकी सास ऑटो से अपनी पुत्री से मिलने योधन बिगहा जा रही थी. उसी क्रम में छतियाना गांव के समीप ऑटो से पानी पीने को लेकर उतरी थी.
इसी दौरान एक बाइक की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी थी. गांव में मौत की सूचना के बाद मातमी सन्नाटा पसर गया है. पुलिस ने शव का अंत्यपरीक्षण पीएमसीएच में करवा कर शव को उनके परिजनों को सौंप दिया है. यहां बता दें कि इधर 15 दिनों में जिले के तीन स्थानों पर घटी सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गयी है. 10 दिन पूर्व अस्थावां थाना क्षेत्र के धोबी बिगहा मोड़ के पास बस की चपेट में आने से पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौत एक साथ हो गयी थी. इसी तरह सिलाव बाइपास के पास बाइक व बस की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी थी,जबकि बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे.