बिहार सरकार गांवों को बना रही स्मार्ट
बिहारशरीफ : बेन की अरावां पंचायत में गुरुवार को मिलिंग लिंक योजना के तहत परबलपुर मेन रोड से लेलिन नगर गांव तक 84 लाख की लागत से ग्रामीण विकास सह संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने पीसीसी ढलाई का उद्घाटन किया. इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि सूबे में सड़कों का जाल बिछाया जा […]
बिहारशरीफ : बेन की अरावां पंचायत में गुरुवार को मिलिंग लिंक योजना के तहत परबलपुर मेन रोड से लेलिन नगर गांव तक 84 लाख की लागत से ग्रामीण विकास सह संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने पीसीसी ढलाई का उद्घाटन किया. इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि सूबे में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. बिना सड़क के विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है. जहां तक ओर केंद्र की सरकार सिर्फ शहरों को स्मार्ट बना रही है. वहीं राज्य सरकार गांवों को स्मार्ट बनाने का संकल्प ले चुकी है.
मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना में स्मार्ट गांव के साथ शहरों को भी स्मार्ट बनाने की योजना है.नली गली निर्माण, हर घर नल जल योजना से गांवों एवं शहरों की आधी समस्याएं दूर हो जायेगी. मंत्री श्री कुमार ने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग का संकल्प बाहरी शौच से समाज को मुक्त करना है. उन्होंने कहा कि सभी लोगों को विभाग द्वारा शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार रुपये अनुदान मुहैया कराये जा रहे हैं. सूबे को बाहरी शौच से मुक्त बनाने का राज्य सरकार का लक्ष्य है.
मुख्यमंत्री क्रेडिट कार्ड योजना इंटर के बाद की पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए वरदान साबित हो रही है. सात निश्चय योजना के पूर्ण होने के बाद सभी तरह की समस्याओं को स्वयं हल हो जायेगा. इस मौके पर बेन के बीडीओ, प्रखंड जदयू अध्यक्ष अरविंद पटेल, विजय पासवान, विजय कुमार, नोहसा के मुखिया संतोष कुमार, प्रेमशंकर, उमेश कुमार, राज कुमार, एकसारा मुखिया पति मुन्ना कुमार आदि मौजूद थे.