थ्री जी सेवा हुई बाधित
बिहारशरीफ : संचार क्रांति में इस युग में भले ही फोर जी सेवा के बारे में लोग सोचते हों, लेकिन जिलावासियों को थ्री जी सेवा भी ठीक से नहीं मिल पा रही है. जिले के कुछ शहरों को छोड़ कर अन्य शहरों में थ्री जी सेवा की बात तो छोड़ हीं दीजिए, टूजी सेवा भी […]
बिहारशरीफ : संचार क्रांति में इस युग में भले ही फोर जी सेवा के बारे में लोग सोचते हों, लेकिन जिलावासियों को थ्री जी सेवा भी ठीक से नहीं मिल पा रही है. जिले के कुछ शहरों को छोड़ कर अन्य शहरों में थ्री जी सेवा की बात तो छोड़ हीं दीजिए, टूजी सेवा भी सही ढंग से नहीं मिल पा रही है.
बीएसएनएल के अधिकारियों की मानें तो पूरे जिले में टू जी सेवा के अलावा जिले के चुनिंदा शहरों में थ्री जी सेवा लागू है. बिहारशरीफ के अलावा हरनौत, राजगीर व अस्थावां में थ्री जी सेवा लागू है.
इन शहरों में यह सेवा तो मिल जाती है, लेकिन इन शहरों से बाहर निकलने पर यह सेवा कार्य नहीं करती है. निजी दूरसंचार कंपनियों द्वारा थ्री जी सेवा का लाभ लोगों को दिया जा रहा है.
दूरसंचार क्रांति के इस युग में जबकि सभी बड़े-बड़े संस्थान, बैंक आदि में थ्री जी सेवा ठीक ढंग से नहीं मिलने के कारण अक्सर उनका कामकाज प्रभावित होता रहता है. बीएसएनएल की ब्रॉडबैंड सेवा भी अक्सर प्रभावित होती रहती है. इससे संस्थानों के अलावा आम लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है.
थ्री जी सेवा बाधित रहने से लोगों को टूजी से हीं काम चलाना पड़ता है. थ्री जी, ब्रॉडबैंड व टूजी सेवा के ठीक ढंग से कार्य नहीं करने के कारण बड़े-बड़े संस्थानों का काम बाधित होता है. जिले में एसबीआइ, पीएनबी, यूको बैंक, सेंट्रल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, एलआइसी, जीआइसी की शाखाएं हैं.
इसके अलावा एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, आइसीआइ जैसे प्राइवेट बैंकों की भी शाखाएं हैं. इन संस्थानों में कार्य के दौरान बेहतर सेवा नहीं मिल पा रही है. ब्रॉडबैंड के फेल रहने पर टूजी से हीं इंटरनेट की सुविधा लेनी पड़ती है. इससे लोगों को काफी परेशानी होती है.
काम नहीं करता नेटवर्क
बीएसएनएल सहित अन्य कंपनियों ने टूजी सेवा प्रदान कर रखी है, लेकिन मुख्य शहरों को छोड़ कर कहीं टूजी का नेटवर्क ठीक से काम नहीं करता है. जिले के मुख्य शहरों बिहारशरीफ, राजगीर, हरनौत, अस्थावां, एकंगरसराय आदि में सभी कंपनियों की नेटवर्क मिलता है, लेकिन इन बाजारों से हटते हीं नेटवर्क मिलता हीं नहीं है.