सड़क हादसे में दो की मौत, सड़क जाम

एकंगरसराय (नालंदा) : एकंगरसराय-इस्लामपुर मुख्य मार्ग पर दो जगहों पर हुए हादसे में एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गयी. मृतक की पहचान तेल्हाड़ा थाने के कादिलपुर गांव निवासी पच्चु राम के रूप में हुई है. वहीं मृतक महिला की पहचान नहीं हो सकी है. पच्चु राम की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2017 6:22 AM

एकंगरसराय (नालंदा) : एकंगरसराय-इस्लामपुर मुख्य मार्ग पर दो जगहों पर हुए हादसे में एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गयी. मृतक की पहचान तेल्हाड़ा थाने के कादिलपुर गांव निवासी पच्चु राम के रूप में हुई है. वहीं मृतक महिला की पहचान नहीं हो सकी है. पच्चु राम की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार की सुबह एकंगरसराय-इस्लामपुर मुख्य मार्ग पर महाराजगंज गांव के पास शव रखकर सड़क जाम कर दिया. लोग प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए मुआवजे की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों ने बताया की पच्चु राम शनिवार को सुबह में अपने घर से दूध लेकर साइकिल से एकंगरसराय जा रहे थे.

इसी बीच महाराजगंज गांव के समीप इस्लामपुर की ओर से आ रहे बालू लदे ट्रक ने कुचल दिया. मृतक का पुत्र चाय की दुकान चलाता है. पच्चु राम प्रतिदिन घर से दूध लेकर दुकान पर आते थे. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. सड़क जाम की सूचना मिलते ही सीओ नवलकांत, बीडीओ पंकज कुमार

सड़क हादसे में दो की…
थानाध्यक्ष संजय कुमार, तेल्हाड़ा थानाध्यक्ष ऋषिकेश कुमार, मुखिया रामकृष्ण सिंह उर्फ आरके सिंह, गजे कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों को समझाकर कर करीब 11 बजे सड़क जाम हटवाया. वहीं दूसरी ओर वाबू विगहा वाहन गैरेज के पास शुक्रवार की रात एक वाहन ने अज्ञात 40 वर्षीय महिला को कुचल दिया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ भेज दिया. करीब चार घंटे सड़क जाम रहने के कारण सड़क पर सैकड़ों छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. उधर, मृतक पच्चु राम के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो था.

Next Article

Exit mobile version